Manokamna Mandir Station Road पर शराब की दुकान खोलने का विरोध, Shivsena करेगी आंदोलन

लव इंडिया, मुरादाबाद। शिवसेना का प्रतिनिधि मंडल आज जिलाधिकारी से मनोकामना मंदिर स्टेशन रोड पर शराब की दुकान खोलने को लेकर व्यापारियों के साथ मिला।

शिवसेना जिलाधिकारी को नई देसी शराब की दुकान मंदिर के सामने खोलना आसपास छात्राओं के स्कूलों के होने व लगभग 10 बड़े बुक स्टेशनरी की दुकानों के पास दुकान खोलने को लेकर व्यापारियों को छात्रों के क्रोध को लेकर जिलाधिकारी से मिलकर के सारी स्थिति की जानकारी दी। जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने जिलाधिकारी को बताया कि इस विषय पर व्यापारी व शिवसेना पूर्व में एटीएम सिटी वह आबकारी अधिकारी को भी ज्ञापन देकर के दुकान हटाने के लिए मांग कर चुके हैं। शिवसेना ने मांग की है कि अभिलंब दुकान वहां से हटाई जाए अन्यथा शिवसेना, हिंदू संगठनों, धार्मिक संगठनों के साथ जबरदस्त प्रदर्शन करेगी।

इस दौरान आज वीरेंद्र अरोड़ा के साथ कमल सिंह राव अरुण ठाकुर उमेश ठाकुर शिबू पांडे व्यापारी बबल चावला राकेश मिश्रा सुमित कटयाल पंकज सिंह बादाम सिंह आदि रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!