Bagwan Gautam Buddha की 2587 वीं जयंती मनाई BSP ने

मुरादाबाद । बसपा मण्डल कार्यालय पर तथागत भगवान गौतम बुद्ध की 2587 वी जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर बुद्ध वन्दना से की गई और एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर गिरीशचंद्र मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मण्डल/पूर्व सांसद नगीना,डॉ.रणविजय सिंह एड.मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल,अरुण कुमार टिंकू मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मण्डल आदि ने गौतम बुद्ध के आदर्शो पर चलने का आव्हान किया और सभी ने बुद्ध के रास्ते पर चलने का प्रण लिया। विचार गोष्टी की अध्यक्षता निर्मल सिंह सागर एड. जिलाध्यक्ष मुरादाबाद, ने तथा संचालक चन्द्रपाल सैनी जिलामहा सचिव ने किया।

इस अवसर पर अमर सिंह जिला प्रभारी ,सुनील आज़ाद एड.जिला प्रभारी मुरादाबाद सतपाल कश्यप जिला संयोजक भाईचारा मुरादाबाद,ऋषिपाल प्रधान एड.जिला संयोजक भाईचारा मुरादाबाद,जिला महासचिव चंद्रपाल सैनी ,जिला सचिव करतार सिंह ,पूर्व विधानसभा प्रभारी शिव शंकर सागर ,पूर्व पार्षद ऋषिपाल जी,नगर विधानसभा प्रभारी मुकेश कुमार ,डॉ पूजन प्रसाद पूर्व मण्डल कोर्डिनेटर, डॉ.योगेंबर सिंह पूर्व मण्डल कोर्डिनेटर,सुरेन्द्र सिंह फ़ौजी विधानसभा प्रभारी,कांठ विधानसभा अध्यक्ष भूप सिंह, नगर विधानसभा अध्यक्ष अरुण कुमार रिंटू,शकील सलमानी नगर अध्यक्ष पाकबड़ा, आदि लोग मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!