horoscope: 28 दिसंबर को किसी कार्य को करने के लिए अपने सीनियर्स का साथ मिलेगा…

लव इंडिया के ऑनलाइन पाठकों की पीड़ा को हम समझ सकते हैं लेकिन क्या करते, मजबूर थे क्योंकि वेबसाइट डेवलपर की गलती से खाता निलंबित हो गया था, जिसे अथक प्रयास के बाद फिर से शुरू किया जा रहा है दैनिक राशिफल तो फिर आइए जानते हैं…

28 दिसंबर का ग्रह नक्षत्र का हाल और किस-किस को होगा इससे लाभ और किसे हानि… बता रहे हैं उत्तराखंड के जाने- माने ज्योतिषाचार्य पंडित संदीप आत्रेय शास्त्री जी…।

मेष राशि :- आज का दिन असमंजस से भरा रहेगा।इसके चलते किसी फैसले को समय पर नहीं लेंगे,नौकरी में आज लाभ होने की संभावना है।जीवन साथी की स्वास्थय की चिंता सता सकती है।आज किसी भी प्रकार का निवेश करने से बचें।आज खर्च बढ़ सकते है।

वृषभ राशि :- आज ऊर्जावान महसूस करेंगे,घर व कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारी बढ़ने से आपका मनोबल थोड़ा कम हो सकता है।दोस्तों के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं,जहां आपका मन प्रसन्न रहेगा।जीवनसाथी के मन में चल रही समस्याओं को सुलझाने की पूरी कोशिश करें।आज किसी परीक्षा में सफलता पाने के लिए अपने सीनियर से मदद मांग सकते हैं।व्यापार में आज अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

मिथुन राशि :– आज का दिन कोई खुशखबरी लेकर आ सकता है।रोजगार के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं,उनको आज सफलता मिलेगी।अपनी इमानदारी से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे।यदि किसी भूमि व वाहन आदि की खरीदारी करने की सोच रहे थे,तो आपकी वह इच्छा आज पूरी होगी।परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

कर्क राशि :- आज का दिन उत्तम संपत्ति के संकेत लेकर आ रहा है।अपनी बुद्धि विवेक से किसी कानूनी कार्य में जीत हासिल कर सकते हैं और मन मुताबिक लाभ की प्राप्ति भी कर सकते हैं।संतान पक्ष को किसी सरकारी नौकरी से संबंधित परीक्षा को देने का मौका मिलेगा।परिवार के सदस्यों की मदद से काफी समस्याएं दूर होगी।अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

सिंह राशि :– आज का दिन सकारात्मक रहेगा।अपने अधिकारियों की बातों को अच्छे से सुने,नहीं तो कोई गलती हो सकती है।घर पर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं,कार्य क्षेत्र में आपके ऊपर जिम्मेदारियां तो बड़ सकती हैं,लेकिन आप उनको अच्छी तरह से निभाएंगे।

कन्या राशि :- आज का दिन मन मुताबिक लाभ दिलाने वाला रहेगा।व्यापार में किसी डील के फाइनल होने से अत्यधिक लाभ मिलने की संभावना है।पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं के चलते ग्रहस्थ जीवन में भी तनाव हो सकता है।नौकरी करने वाले जातकों के प्रमोशन का योग बन रहा है।

तुला राशि :- आज का दिन स्वास्थ्य के लिहाज़ से ठीक ठाक रहेगा।आपका स्वभाव चिड़चिड़ा होने के चलते परिवार के सदस्य भी आपसे ना खुश रहेंगे।आपके द्वारा किए गए खर्चे सिर दर्द बन सकते हैं,जीवनसाथी के सहयोग से किसी नए काम में भी हाथ आजमा सकते हैं,जिसमें सफलता मिलेगी।आज अपने जीवन साथी के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं,जो आपके भविष्य के लिए लाभकारी साबित होगी।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन खुशियां लेकर आएगा।किसी दोस्त के प्रमोशन होने से आपका मन प्रसन्न होगा।कार्य क्षेत्र में आ रही चुनौतियों से भी निजात मिलने की संभावना है।माता पिता को किसी धार्मिक यात्रा पर ले जा सकते हैं।रुका हुआ धन मिलने से आपकी काफी सारी समस्याएं हल होंगी।आज अपनी वाणी पर संयम बनाए रखना होगा,नहीं तो नुकसान हो सकता है।

धनु राशि :– आज का दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा।परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको खुशखबरी मिल सकती है,जिससे आप काफी ज्यादा प्रसन्न होंगे।आज व्यापार के चलते यात्रा पर जाना पड़ सकता है।शिक्षा ग्रहण कर रहे जातक अगर खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे,तो उसमे उन्हें जीत अवश्य मिलेगी।

मकर राशि :– आज का दिन फलदायक रहने वाला है।नौकरी में किसी कार्य को करने के लिए अपने सीनियर्स का साथ मिलेगा। व्यापार में आज का दिन लाभकारी साबित होगा।संतान पक्ष की सभी आवश्यकताओं को आप पूरा करेंगे।जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करें,जिससे आप दोनों के बीच आपसी प्रेम और गहरा होगा।

कुंभ राशि :- आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा।कार्यक्षेत्र में अत्यधिक कार्य आ जाने से आप थोड़ा परेशान रह सकते हैं।आपके व्यवहार में कुछ चिड़चिड़ापन आ सकता है,जिसके कारण परिवार के सदस्य भी परेशान रहेंगे।किसी भी वाद विवाद में बोलते समय अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखें।परिवार के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं,जहां आपके मन को आराम मिलेगा।

मीन राशि :– आज का दिन कुछ परेशानी भरा रह सकता है।धन संबंधित समस्याओ से आज आपको निजात मिलेगी,लेकिन जल्दबाजी में लिया गया फैसला आपको थोड़ा परेशान करेगा।आज के दिन आपको धैर्य बनाए रखना होगा।व्यापार करने वाले जातक काम में मंदी के चलते परेशान रहेंगे।जीवनसाथी की मदद से कुछ परेशानियां हल हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!