The Bar Association & Library: 50 वर्ष से अधिक वकालत कर चुके वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान

लव इंडिया, मुरादाबाद। दि बार एसोसिएशन एंड लाईब्रेरी के एसपी गुप्ता सभाभवन में मुख्य अतिथि प्रशासनिक न्यायमूर्ति मुरादाबाद अजय भनोट एवं विशिष्ट अतिथि जनपद न्यायाधीश भानु देव शर्मा का स्वागत समरोह किया गया जिसमें विधि क्षेत्र में 50 वर्ष से अधिक वकालत कर चुके वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं पूर्व अध्यक्ष/महासचिव को शॉल व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसमें अध्यक्ष प्रदीप सिंहा, महासचिव अभिषेक भटनागर ने वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर विजय कुमार गुप्ता, सुभाष चंद्र गर्ग, सुधीर गुप्ता, नरेश स्वरूप माथुर, अनिरुद्ध कुमार यादव, पुष्प कुमार जैन, जगदीश शरण, महेश चंद त्यागी, किशन स्वरूप भटनागर, खेमचंद बंसल, सर्वेश शर्मा, वीरेंद्र कुमार शर्मा, दिलीप कुमार पोरवाल, श्रवण कुमार, मुनीष चंद्र गुप्ता, सतीश चंद्र गुप्ता, धर्मपाल सिंह, गोपाल शर्मा, महेश कुमार शर्मा, महेश दत्त शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, को विधिक क्षेत्र में उनके 50 वर्ष पूर्ण होने के लिए अभिनंदन पत्र व शाल देकर मुख्य अतिथि प्रशासनिक न्यायमूर्ति अजय भनोट एवं विशिष्ट अतिथि जनपद न्यायाधीश भानु देव शर्मा, द्वारा सम्मानित किया गया।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि प्रशासनिक न्यायमूर्ति मुरादाबाद अजय भनोट एवं विशिष्ट अतिथि जनपद न्यायाधीश मुरादाबाद भानु देव शर्मा द्वारा दीवार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के पूर्व अध्यक्ष गण एवं महासचिव गण को अभिनंदन पत्र व शाल देकर सम्मानित किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर पुष्पेंद्र कुमार गुप्त, चौधरी अशरफ अली खान, विजय कुमार गुप्ता, प्रभात गोयल , धर्मपाल सिंह, हाजी अमरूल हसन जाफरी, आदेश कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार सक्सेना को सम्मानित किया गया तथा महासचिव पद पर अनिल कुमार गुप्ता, राकेश जौहरी सुधीर शर्मा आदित्य कुमार श्रीवास्तव राकेश कुमार वशिष्ठआनंद मोहन गुप्ता, अभिषेक भटनागर राकेश कुमार वशिष्ठ एवं अभय कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। साथ ही द्वारा बार एसोसिएशन के ऑडिटर को भी अभिनंदन पत्र पर शॉल देकर सम्मानित किया गया जिसमें नरेंद्र सिंह, एवं शमशेर सिंह को ऑडिटर के रूप में सम्मानित किया गया।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति अजय भनोट एवं विशिष्ट अतिथि जनपद न्यायाधीश मुरादाबाद भानु देव शर्मा द्वारा बार एसोसिएशन के युवा अधिवक्ता मयंक शर्मा एडवोकेट को एक दौड़ अधिवक्ताओं के सम्मान में रन फॉर एडवोकेट्स 721 किलोमीटर हाई कोर्ट इलाहाबाद से जनपद न्यायालय गाजियाबाद तक वाया मेरठ के लिए स्मृति चिन्ह अभिनंदन पत्र व शाल देकर सम्मानित किया गया तथा उनकी इस दौड़ में उनके साथी अधिवक्ता अभिनव भट्ट एडवोकेट को भी अभिनंदन पत्र व शाल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बार एसोसिएशन और लाइब्रेरी द्वारा प्रशासनिक न्यायमूर्ति मुरादाबाद अजय भनोट को थाना भगतपुर व भोजपुर का कार्य जनपद न्यायालय मुरादाबाद में स्थानांतरित करने का आग्रह किया गया। स्वागत समारोह में विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

न्यायमूर्ति अजय भनोट ने अपने वक्तव्य में कहा कि बार एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य बात कार्यों को न्याय दिलाना है और उसके साथ-साथ युवा अधिवक्ताओं को विधि क्षेत्र में पारंगत हासिल करने के लिए सहयोग प्रदान करना भी है इस अवसर पर वक्तव्य में कहा गया कि बार एसोसिएशन जितनी मजबूत होती है उसी से न्यायपालिका को बल मिलता है वरिष्ठ अधिवक्ताओं के ज्ञान से बार एसोसिएशन की आने वाली पीढ़ी को विशेष सानिध्य प्राप्त करना चाहिए क्योंकि युवा अधिवक्ताओं को विद्यालय से मात्र उपाधि मिल सकती है परंतु अनुभव व कार्य करने का तरीका वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ रहकर ही प्राप्त होता है इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महासचिव ने प्रशासनिक न्यायमूर्ति को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित कर तथा जनपद न्यायाधीश भानु देव शर्मा जी को भी विवेकानंद की सूक्ति के रूप में प्रतीक चिन्ह प्रदान किया ।

इस अवसर पर जुनैद एजाज साहब वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमाल अख्तर जी उपाध्यक्ष बच्चन सिंह एवं मुजम्मिल खान, कोषाध्यक्ष त्रिलोक चंद्र दिवाकर जी संयुक्त सचिव कारण नवाज इंतजार पुष्प कुमार यादव एवं जरीफ अहमद सदस्य कार्यकारिणी वरिष्ठ आदेश कुमार जैन अरविंद कुमार सक्सेना विजेंद्र सिंह राजकुमार गौतम शरीफ अहमद एवं सैयद हुसैन हैदर नकवी सदस्य कार्यकारिणी कनिष्ठ मयंक शर्मा मोहम्मद तालिब मुफीद अली शाइस्ता परवीन सुगंध सैनी एवं तारा सिंह, श्रीकांत उपाध्याय, राजीव चौधरी अनुज कुमार विश्नोई सेवी शर्मा आशीष उपाध्याय अमित कुमार यादव कपिल गुप्ता दिनेश चंद तिवारी शरमिताभ सिन्हा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।