Aira International Reporters Association: बेटियों को देह व्यापार के दलदल से निकलने पर एसएसपी और एसपी सिटी का सम्मान


लव इंडिया, मुरादाबाद। आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन ने देह व्यापार के दलदल से बेटियों को निकलने पर एसएसपी और एसपी सिटी का सम्मान किया।

आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय पहुंचा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल का शाॅल ओड़ाकर सम्मानित किया। साथ ही, फूलों का गुलदस्ता भेंट कर आग्रह किया कि देह व्यापार के दलदल से बेटियों को बचाकर दोषियों को कड़ा दंड़ देकर पुष्य का काम किया है। इसके लिए मुरादाबाद के आवाम के साथ ही आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन भी आभार संग अभिनंदन करती है।

इसके बाद आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल कांठ रोड स्थित नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और पुलिस अधीक्षक कुमार रणविजय सिंह से मुलाकात की और बेटियों के सम्मान के लिए किये कार्य की सरहाना की और शाॅल औड़ाकर और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।

इसके बाद प्रतिनिधि मंडल रेलवे हरथला कॉलोनी स्थित पुलिस अधीक्षक (रेलवे) कार्यालय पहुंचा जहां पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार वर्मा का शाॅल औड़ाकर और गुलदस्ता देकर सम्मान किया क्योंकि रेलवे कर्मचारी और रेलवे पुलिस की मदद से ही सबसे पहले यह गिरोह सामने आया था।

इस दौरान जिलाध्यक्ष शाहरुख हुसैन, जरीस मलिक, उमेश लव, अमित चौधरी, आलिम मिर्जा, मुजाहिद हुसैन, शाहनवाज नकवी रेहान अंसारी आदि मौजूद रहे।