SP: शोषित एवं वंचित समाज के मुखर स्वर थे कांशीराम जी: जयवीर यादव

लव इंडिया, मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर शनिवार को मान्यवर कांशीराम की जयंती पर जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा ‘समाज के शोषित, पीड़ित और वंचित वर्ग के मुखर स्वर एवं बहुजन समाज का चिंतक बताया।
उन्होंने कहा ‘मान्यवर कांशीराम जी सबकी समानता और सामाजिक न्याय के संकल्प के ‘महान समाज सुधार दलितों, वंचितों और शोषितों के अधिकारों के लिए उनका संघर्ष, सामाजिक न्याय की इस लड़ाई में हमारा हर कदम पर मार्गदर्शन करता रहेगा।’

उत्तर भारत में पहली बार दलितों को सत्ता के शिखर तक पहुंचाया. दलित समाज को एकजुट करके पूरी हिंदी पट्टी का राजनीतिक गठजोड़ बदलने वाले कांशीराम जी ने सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति शुरू की थी. 1958 में कांशीराम पुणे में डीआरडीओ में लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे, लेकिन नौकरी के दौरान एक ऐसी घटना हुई कि वो दलित राजनीति की ओर मुड़ गए.ऐसी शख्सियत को हम पुनः नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव,एम पी सिंह, लाखन सिंह सैनी,जयपाल सैनी,मनीष जाटव,रजनीकांत जाटव, दिव्यांशु सागर,प्रदीप यादव, आश्कार पाशा, विक्रम सिंह यादव, कुलदीप यादव, प्रेम बाबू वाल्मीकि, रमेश सिंह सैनी, केदार सिंह, जयकुमार प्रजापति गोविन्द प्रजापति अनिल कुमार,फरीद मलिक, फाजिल मलिक,जाकिर अली, पवन कुमार, मो नदीम,मो उवेश, मो इंतखाब, मो इल्यास, वीर सिंह, देशपाल जाटव राजू यादव आदि मुख्य थे।