Honey Trap Gang का खुलासा, दो हसीनाओं समेत 4 शातिर गिरफ्तार

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। थाना सिविल लाईन्स पुलिस द्वारा हनी ट्रेप गैंग का खुलासा कर अवैध वसूली करने में दो हसीनों समेत 4 शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से अवैध रूप से वसूले गए 40 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।

ठाकुरद्वारा क्षेत्रान्तर्गत जनपद मुरादाबाद ने अभियुक्तगण द्वारा वादी को षड्यंत्र के तहत हनी ट्रैप में फंसाकर अवैध धन 50 हजार रुपये वसूलने व धमकी देने के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन्स तहरीर दी, तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाईन्स पर मु0अ0सं0- 556/2025 धारा 318(4) /351(2)/ 308(5)/ 61(2) बीएनएस का पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद के निर्देशन में, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण, व उक्त घटना के शीघ्र अनावरण तथा संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु, पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन्स, मुरादाबाद के कुशल पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में थाना सिविल लाईन्स पर टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुये घटनास्थल का निरीक्षण एवं साक्ष्य संकलन किये गये।

थाना सिविल लाईन्स पुलिस लगातार अभियुक्तगण की तलाश/दबिश दे रही थी, कि मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 23.07.2025 को गठित टीम थाना सिविल लाईन्स पुलिस द्वारा नामित राहुल शर्मा पुत्र बलदाउ शर्मा निवासी एकता कालोनी थाना मझोला मुरादाबाद (उम्र 30 वर्ष) राधेश्याम पुत्र ओमप्रकाश निवासी चन्दन पुर इशापुर मुन्डापाडे मुरादाबाद (उम्र 30 वर्ष) महक पुत्री मौ० सालिम निवासी दीवान का बाजार थाना नागफनी मुरादाबाद (उम्र 35 वर्ष) हाल पता दीन दयाल नगर थाना सिविल लाईन्स मुरादाबाद और रानी पत्नी जुल्फकार निवासी मौहल्ला गुलाबरा का बाग थाना नागफनी मुरादाबाद (उम्र 28 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पीड़ित से अवैध वसूली के रुपयों में से 40 हजार रुपये तथा 04 मोबाईल बरामद किये गये।

पंजीकृत अभियोगः- मु0अ0सं0-556/2025 धारा 318(4)/351(2)/308(5)/61(2) बीएनएस

गिरफ्तार अभियक्तगण-राहुल शर्मा पुत्र बलदाउ शर्मा निवासी एकता कालोनी थाना मझोला मुरादाबाद, राधेश्याम पुत्र ओमप्रकाश निवासी चन्दन पुर इशापुर मुन्डापाडे मुरादाबाद, महक पुत्री मौ० सालिम निवासी दीवान का बाजार थाना नागफनी मुरादाबाद हाल पता दीन दयाल नगर थाना सिविल लाईन्स मुरादाबाद और रानी पत्नी जुल्फकार निवासी मौहल्ला गुलाबरा का बाग थाना नागफनी मुरादाबाद

बरामदगीः-

मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पीड़ित से अवैध वसूली के रुपयों में से 40 हजार रुपये तथा 04 मोबाईल

अपराध करने का तरीका:

अभियुक्तगण का एक सक्रिय गिरोह है जो अपनी साथी महिला सदस्यो द्वारा भोले-भाले लोगो को फोन कॉल चैटिंग के माध्यम से अपने जाल में फंसाते है तथा जाल में फंसे व्यक्ति की महिला के साथ आपत्ति जनक वीडियो बनाकर विडियो वायरल करने तथा दुष्कर्म का झूठा मुकदमा लिखवाने के धमकी देकर अवैध धन वसूली करते थे।

विवरण पूछताछः-

अभियुक्तगण ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हमारी साथी महक उर्फ फरीदा लोगों से व्हाटसएप व फेसबुक के माध्यम से सीधे-साधे लोगो से चैटिंग व मीठी-मीठी बातें करके अपने जाल में फंसा लेती है तथा फिर उस आदमी को मिलने के लिए बुला लेती है तथा उससे बातचीत करके विश्वास मे लेकर किसी होटल या अपने किसी परिचित के कमरे पर ले जाकर उसके साथ आपत्तिजनक स्थिति मे आकर पूर्व से निर्धारित प्लान के तहत अपने साथियो को मौके पर बुला लेती है, तब हम लोग मौके पर पहुंचकर जाल में फंसे व्यक्ति की आपत्तिजनक स्थिति की फोटो व वीडियो बना लेते है तथा फिर जाल में फंसे व्यक्ति को मुकदमे मे फंसाने व फोटो/वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अच्छी रकम ऐंठ लेते है। तथा वसूली गई रकम को आपस में बांट लेते है।

हम लोगो ने अपने दो अन्य साथी सोनू शर्मा व अमन के साथ मिलकर एक योजना बनाई थी। जिसमे सोनू शर्मा ने महक उर्फ फरीदा को एक व्यक्ति (वादी) का मो०न० उपलब्ध कराया। जिस पर महक उर्फ फरीदा ने व्यक्ति को व्हाटसएप तथा फोन करके अपनी बातों में फसाकर मिलने बुलाया तथा फिर अपने किराये के फ्लेट मे ले गई। जहां पर पहले से मौजूद हम लोगो ने उस व्यक्ति की महक उर्फ फरीदा के साथ आपत्ति जनक फोटो व वीडियो बना ली तथा फिर हम लोगो ने फ्लेट मे अन्दर जाकर उस व्यक्ति को उसकी और महक की आपत्ति जनक फोटो व वीडियो दिखाकर उसके खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मुकदमा लिखवाने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग की थी। परन्तु उसने इतनी बडी रकम का इन्तजाम होने से मना कर दिया। तब हमने अपने अन्य दो साथी सोनू शर्मा व अमन को भी मौके पर बुला लिया। फिर हम लोगो के ज्यादा डराने धमकाने पर उसने अपनी गाडी गाडी से 50 हजार रुपये निकालकर हम लोगो को दिए और बताया कि मुझ पर अभी इतने ही रुपयो का इन्तजाम है, बाकी रुपये इन्तजाम होने पर ही दे सकता हूं। व्यक्ति से वसूले गए 50 हजार रुपयो मे से 10-10 हजार रुपये हम चारो ने तथा 5-5 हजार रुपये सोनू शर्मा व अमन को देकर आपस मे बाट लिए थे। फिर हम लोग उसे इसी गाडी मे बैठाकर तथा सोनू शर्मा व अमन अपनी बुलेरो गाडी मे बैठकर वादी को इसके घर ठाकुरद्वारा की ओर ले जा रहे थे कि रास्ते मे पुलिस की गाडी की लाईट देखकर हम लोग घबरा गए तथा उस व्यक्ति को उसी की गाडी मे बैठा छोडकर जगल की तरफ भाग गए थे तथा सोनू शर्मा व अमन भी अपनी गाडी लेकर मौके से भाग गए थे।

राहुल का अपराधिक इतिहासः

मु0अ0सं0-174/2015 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना कटघर जनपद मुरादाबाद।

मु0अ0सं0-636/2014 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना कटघर जनपद मुरादाबाद ।

मु0अ0सं0-904/2016 धारा 392/411 आईपीसी थाना कटघर जनपद मुरादाबाद ।

मु0अ0सं0-1030/2016 धारा 307/34/414/420 आईपीसी थाना कटघर जनपद मुरादाबाद।

error: Content is protected !!