Honeytrap में UP Dial- 112 का हेड कांस्टेबल और महिला समेत तीन गिरफ्तार

लव इंडिया,मुरादाबाद। रविवार को डायल 112 के हेड कांस्टेबल की करतूत ने यूपी पुलिस के दामन पर दाग लगा दिया। इस सिपाही को कटघर पुलिस ने महिला और एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार किया है। इन तीनों पर आरोप है कि इन्होंने दुष्कर्म के मुकदमे में फंसने की धमकी देखकर संभल जिले के एक युवक से 36 हजार रुपए से अधिक वसूल लिए और यह कुल 5 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। इन्होंने युवक की अश्लील वीडियो बना ली थी और वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख की मांग की थी। इस पूरे गैंग का एक शातिर साथी अभी फरार है।

रविवार को संभल के हयारतनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन निवासी बिलाल ने कटघर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि थाना क्षेत्र के रहमतनगर गली नंबर 3 निवासी बाबर, गली नंबर 5 निवासी फैसल, मुस्लिमा कॉलेज केपास रहने वाली इकरा और हेड कांस्टेबल मिर्जा रिजवान बेग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि उसका बाबर के घर आनाजाना रहता था। बाबर ने उसकी मुलाकात फैसलसे कराई। बाद में दोनों ने 1200 रुपये लेकर 12 अगस्त को मुरादाबाद बुलाकर इकरा से मिलवाया।
आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली। थोड़ी देर बाद दोनों रिजवान को लेकर पहुंचे और कहा कि अब तू ले जाएगा। रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर आरोपियों ने 5 लाख की डिमांड की। आरोपियों ने बिलाल का मोबाइल लेकर पेटीएम के माध्यम से 35 हजार रुपये फैलने ने अपने खाते में डलवा लिए। इसके अलावा 1200 रुपये बाबर के खाते में ट्रांसफर कर लिए।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि इसके बावजूद आरोपी लगातार उसे रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर रुपयों की मांग कर हरे हैं। आरोपियों ने सुनियोजित योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया।
एसपी सिटी ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद थाना कटघर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में एसआई विनीत कुमार व बीरबोस की टीम ने शुक्रवार को ही आरोपी महिला इकरा, फैसल और रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला कानून गोयान निवासी डिलारी थाना क्षेत्र में यूपी 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल मिर्जा रिजवान बेग को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी फैसल के पास से 8 हजार औरइकरा के पास से ढाई हजार रुपये बरामद किए गए हैं, जो बिलाल से वसूले गए थे। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी बाबर की तलाश की जा रही है।
एसएसपी ने आरोपी सिपाही को किया निलंबित
डिलारी क्षेत्र में यूपी डायल 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल मिर्जा रिजवान बेग की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी सतपाल अंतिल ने सीओ से इसकी रिपोर्ट तलब कर ली। एसएसपी ने तत्काल प्रभावी से आरोपी हेड कांस्टेबल मिर्जा रिजवान बेग को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है। एसएसपी ने कहा कि हेड कांस्टेबल का यह कृत्य पूरी तरह अपराधिक है। भूल को झमा किया जा सकता है, लेकिन सुनियोजित तरीके से एक गैंग में शामिल होकर इस तरह का अपराध करना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
गिरफ्तार आरोपीगणः-
- मौ0 फैसल पुत्र हनीफ निवासी रहमत नगर थाना कटघर जनपद मुरादाबाद
- मिर्जा रिजवान बैग पुत्र मिर्जा जमाअत बैग निवासी मौ० कानून गोयान कस्बा व थाना शाहाबाद, रामपुर
- इकरा पत्नी फरजन अली हाल निवासी मुस्लिमा कॉलिज छप्पर वाली मस्जिद वाली गली थाना कटघर, मुरादाबाद
वांछित अभियुक्त-
बाबर पुत्र शहजादे आलम नि0 गली नं0 03 रहमतनगर थाना कटघर जनपद मुरादाबाद
बरामदगी–
मु0अ0सं0 510/25 धारा 318 (4)/ 115(2)/ 127(2)/ 308(7) बीएनएस की घटना में अभियुक्त गण द्वारा वादी मुकदमा से रंदगारी में ऐठे गये 35000 रुपये में से अभियुक्त फैसल उपरोक्त से 8000 रुपये व अभियुक्त इकरा उपरोक्त से 2500 रुपये बरामद किये गये। तथा रंगदारी के 35000/- रुपये में से अपने हिस्से के 14000/- रुपये अभियुक्त मिर्जा रिजवान द्वारा अपने एसबीआई बैकं के खाते में फैसल द्वारा ट्रान्सफर कर जमा करना बताया।
मौ० फैसल का अपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 97/2025 धारा 115(2), 324(4), 351(2), 352 बीएनएस थाना मझोला मुरादाबाद
मु0अ0सं0 354/2020 धारा 323, 504, 506 भादवि व 3/4 मुस्लिम विवाह अधि० थाना मैनाठेर मुरादाबाद

गिरफ्तार करने वाली टीम थाना कटघर –
1- उ0नि0 विनीत कुमार थाना कटघर, मुरादाबाद।
2- 30नि0 वीरबोस थाना कटघर, मुरादाबाद।
- हेका0 विकाश थाना कटघर, मुरादाबाद।
- का0 अंचुल तोमर थाना कटघर, मुरादाबाद।
- का0 भारत थाना कटघर, मुरादाबाद।
- म0का0 शीतल थाना कटघर, मुरादाबाद।