Convocation Ceremony Award: मंडलायुक्त से सम्मान पाकर मेधावी छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे
मुरादाबाद। होनेस्ट एजुकेशनल सोसाइटी एवं फेमस होनेस्ट इंस्टीट्यूशन द्वारा कन्वोकेशन सेरेमनी अवॉर्ड कार्यक्रम में मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह से सम्मान पाकर मेधावी छात्र-छात्राएं गदगद हो गए।
मंगलवार को पंचायत सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। असल में शिक्षा ही हमें मार्ग दिखती है और समाज में सम्मान दिलाती है। इतना ही नहीं, अगर हम शिक्षित होते हैं तो दूसरों को न्याय भी दिलाता है।
इसके बाद मंडलायुक्त ने मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुसर्रत हफीज, शायना गजल, मजहर नूर, पद्मश्री दिलशाद हुसैन, कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य मधुबाला त्यागी, डीपीजीएस के डायरेक्टर मंसूर सिद्दीकी, समरीन खां, व अन्य छात्र-छात्राएं आदि रहे।