TMU में दीक्षांत कार्यक्रम 28 दिसंबर को, तैयारियां मुकम्मल: 2,500 स्टुडेंट्स डिग्री से अलंकृत होंगे
लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में भव्य दीक्षांत कार्यक्रम-2024 की सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। दीक्षांत प्रोग्राम में सत्र 2022-23 के 2,500 पासआउट स्टुडेंट्स को डिग्री से अलंकृत होंगे। इस मौके पर टॉप थ्री स्टुडेंट्स में 51 को गोल्ड, 50 को सिल्वर और 51 को ब्रोंज यानी कुल 152 मेडल्स के संग-संग 19 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन के संग-संग वीसी प्रो. वीके जैन, निदेशक प्रशासन श्री अभिषेक कपूर, रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, डीन प्रो. मंजुला जैन, निदेशक स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो.एमपी सिंह बारी-बारी से देर शाम तक सभी तैयारियों का जायजा लेते रहे। कुलपति प्रो. वीके जैन यूनिवर्सिटी की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। दीक्षांत कार्यक्रम की प्रोसिडिंग रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा करेंगे।
ख़ास बातें
सत्र 2022-23 के 2,500 पासआउट स्टुडेंट्स डिग्री से होंगे अलंकृत
152 स्टुडेंट्स होंगे गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल्स से अलंकृत
19 शोधार्थियों को भी अवार्ड की जाएगी पीएचडी की उपाधि
कैंपस में वेलकम स्टाल्स पर झलकेगी भारतीय संस्कृति की छटा
दीक्षांत प्रोग्राम के लिए वृहद मंच तैयार हो गया है। यूनिवर्सिटी में दीक्षांत कार्यक्रम तक करीब एक दर्जन से अधिक वेलकम स्टाल्स पर पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक की विभिन्न भारतीय संस्कृतियों की झलक देखने को मिलेगी। इन स्टाल्स पर स्टुडेंट्स सूबेवार वेश-भूषा में नृत्य के जरिए वहां के सुर, लय और ताल का प्रदर्शन करेंगे। दीक्षांत कार्यक्रम की परंपरा के मुताबिक पवेलियन से दीक्षांत स्थल तक भव्य शैक्षणिक शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें मेहमानों के संग कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन, वीसी प्रो. वीके जैन आदि भी शामिल होंगे। शोभायात्रा का नेतृत्व रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा करेंगे।