शिशु वाटिका इंटर कॉलेज एवं एस वी पब्लिक स्कूल गोविंद नगर में बाल-दिवस मनाया गया
मुरादाबाद। शिशुवाटिका इंटर कॉलेज व एसवी पब्लिक स्कूल गोविंद नगर मुरादाबाद में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय में संयुक्त रुप से 72 वाँ बाल दिवस का आयोजन किया गया तथा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों का भव्य प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ विधालय प्रबन्धक अनुज अग्रवाल सहनिदेशक पंकज दर्पण, समाजसेवी आरके भटनागर, प्रधानाचार्य शिशुवाटिका इण्टर कॉलेज हरिनिवास गुप्ता व प्रधानाचार्या एसवी पब्लिक स्कूल ज्योत्स्ना गुप्ता द्वारा माँ सरस्वती व पं. जवाहर लाल नेहरू जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर अनुज अग्रवाल ने बच्चो को बाल दिवस की हार्दिक बधाई दी एवं जीवन में योग्य एवं कुशल बनने के लिए प्रेरित किया साथ ही प्रधानाचार्य श्री हरिनिवास गुप्ता ने भी बच्चो को बाल दिवस की हार्दिक बधाई प्रेषित की तथा प. जवाहर लाल नेहरू के जीवन के विषय में बताते हुए उनका ज्ञानवर्धन किया।
इसके उपरान्त प्रख्यात समाजसेवी आर के भटनागर के सौजन्य से विद्यालय प्रबन्धक अनुज अग्रवाल एवं सहनिदेशक पंकज दर्पण द्वारा सत्र 2024-25 के कक्षा-10 एवं 12 के मेधावी छात्र-छात्राओं को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं उनको उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या, एस वी पब्लिक स्कूल, ज्योत्स्ना गुप्ता ने उपस्थित अतिथिगणो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन वन्देमातरम् से हुआ। कार्यक्रम का संचालन विधालय की वरिष्ठ शिक्षिका सुनीता गुप्ता ने किया। इस अवसर पर दोनो विद्यालयो शिशु वाटिका इण्टर कॉलेज व एसवी पब्लिक स्कूल का समस्त स्टॉफ शामिल रहा।
