कारगिल संघर्ष और भारतीय सेना की भूमिका पर प्रेरक व्याख्यान

मुरादाबाद। हिन्दू कालेज मुरादाबाद के रक्षा एवं स्त्रातेजिक अध्ययन विभाग तथा 24वीं बटालियन एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय व्याख्यानमाला का समापन आज एक गरिमामयी कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य प्रो.सत्यव्रत सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


समापन दिवस पर आयोजित विशेष व्याख्यान में डॉ.चरण सिंह ने कारगिल संघर्ष और उसमें भारतीय सेना की भूमिका विषय पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कारगिल युद्ध के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य, दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों और विषम मौसम के बीच भारतीय सैनिकों द्वारा प्रदर्शित पराक्रम एवं त्याग का उल्लेख करते हुए बताया कि यह संघर्ष भारतीय सेना की अदम्य साहस और वीरता का प्रतीक है।

उन्होंने विद्यार्थियों एवं कैडेट्स को यह संदेश दिया कि राष्ट्र रक्षा केवल सैनिकों का ही नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। प्राचार्य प्रो. रावत ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों और एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन, जिम्मेदारी और कर्तव्यपरायणता को जीवन का आधार बनाने की प्रेरणा दी।

उन्होंने कहा कि एनसीसी जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं में राष्ट्रभक्ति, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को सशक्त करते हैं। प्रो. रावत ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में सेवा भाव को सर्वोपरि रखते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँ। इस दस दिवसीय व्याख्यानमाला में विभिन्न विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों और कैडेट्स को राष्ट्र सेवा एवं सुरक्षा से जुड़े विविध विषयों पर मार्गदर्शन दिया।

प्रमुख व्याख्यान में भारत-चीन युद्ध 1962 भारत-पाक युद्ध 1965 कारगिल संघर्ष और भारतीय सेना की भूमिका
मानचित्र अध्ययन का सामरिक महत्व एसएसबी की तैयारी और भारतीय सेना में करियर भारतीय सेना में महिलाओं की भूमिका के अतिरिक्त अन्य वक्ताओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा, सैन्य इतिहास, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका जैसे विषयों पर विचार प्रस्तुत किए।
समापन अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. एके सिंह ने सभी अतिथि व्याख्याताओं का आभार व्यक्त किया साथ मे उन्होंने मुख्य अतिथि को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर विभागीय शिक्षक डॉ. मो. साकिब, डॉ.मनोज कुमार, डॉ. कृति श्रीवास्तव, डॉ.अनुपमा मिश्रा, डॉ. कुलदीप वर्मा, डॉ. एम. एम. शुक्ला, डॉ. आलोक यादव, डॉ. चरण सिंह आदि के साथ एनसीसी अधिकारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ एवं कैडेट्स उपस्थित रहे।

सभी ने व्याख्यानमाला को अत्यंत ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायी और व्यवहारिक दृष्टि से उपयोगी बताते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.चंद्रजीत यादव तथा संयोजन कैप्टन डॉ. राजीव कुमार द्वारा किया गया। राष्ट्रगान के साथ व्याख्यानमाला का सफल समापन हुआ।

error: Content is protected !!