हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर मुरादाबाद में सांसद आवास का अधिवक्ताओं ने किया घेराव, सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद के अधिवक्ताओं ने हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर सांसद रुचि वीरा के आवास का घेराव किया और ज्ञापन सौंपा। आंदोलन को आगे और तेज करने की तैयारी भी जताई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच स्थापना की 40 साल पुरानी मांग है।

सांसद आवास का घेराव

हाई कोर्ट स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर 26 नवंबर को अधिवक्ताओं ने बार अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता और महासचिव कपिल गुप्ता के नेतृत्व में सांसद रुचि वीरा के निवास का घेराव किया।

ज्ञापन सौंपकर रखी मांग

    अधिवक्ताओं ने सांसद से आग्रह किया कि वे आगामी शीतकालीन सत्र में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाएं।

    दूरी और न्यायिक कठिनाइयों का मुद्दा

      अधिवक्ताओं ने बताया कि सहारनपुर से इलाहाबाद हाईकोर्ट की दूरी लगभग 750 किमी है, जबकि मैनपुरी से 450 किमी से अधिक, जो सस्ते और सुलभ न्याय के सिद्धांत के विपरीत है।

      आंदोलन तेज करने का संकेत

        महासचिव कपिल गुप्ता ने कहा कि यह जनमानस का मुद्दा है। अगर बेंच नहीं बनी तो आगे और बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।

        बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद

          कार्यक्रम में आदेश श्रीवास्तव, अशोक सक्सेना, राकेश वशिष्ठ, अभिषेक भटनागर, आदित्य श्रीवास्तव, पंकज शर्मा, फिरोज आलम, अजय बंसल, अजय पाल सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।

          Hello world.

          This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

          error: Content is protected !!