The Bar Association & Library के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान शुरू

उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। The Bar Association & Library के वार्षिक चुनाव के लिए मंगलवार की सुबह निर्धारित 10 बजे से मतदान शुरू हो गया।

मालूम हो कि दि बार एसोसिएशन एंड लाईब्रेरी मुरादाबाद के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष महासचिव वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष संयुक्त सचिव सीनियर और जूनियर ग्रुप के सदस्यों समेत कुल 21 पद हैं और 76 प्रत्याशियों चुनाव मैदान में है। इनकी किस्मत का फैसला 2423 अधिवक्ता करेंगे।

सीधी टक्कर अध्यक्ष पद के लिए है अध्यक्ष पद के लिए आनंद मोहन गुप्ता और हाजी अमीरुल हसन जाफरी चुनाव मैदान में है और दोनों ही अपनी जीत का दावा कर रहे हैं जबकि महासचिव पद के लिए कल 10 प्रत्याशी हैं ऐसे में यह कहना अभी जल्दबाजी होगा

फिलहाल एल्डर कमेटी ने कल ही मतदान करने की समस्त व्यवस्थाएं देर शाम तक पूरी कर ली थी और आज मंगलवार की सुबह निर्धारित 10 बजे से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो गई। मतदान की प्रक्रिया को डेढ़ घंटा हो चुका है और अब तक लगभग 100 से अधिक अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं कुल मिलाकर भर के वोटिंग सभागार में अधिवक्ताओं की भीड़ लगी हुई है

एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रमाशंकर ने बताया कि 29 जुलाई को प्रातः 10 बजे से शाम 5 तक दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी का वार्षिक चुनाव संपन्न होगा। चुनाव में 21 पदों के लिए 76 प्रत्याशी मैदान में हैं। 2423 अधिवक्ता अपने वोट के माध्यम से 21 प्रत्याशियों का चयन करेंगे।

एल्डर्स कमेटी के सदस्य विजय गुप्ता ने बताया कि बार चुनाव हेतु 35 बूथ चुनाव स्थल पर बनाएं गए है और एक बूथ वृद्ध और विकलांगों के लिए नीचे बनाया गया है। एल्डर्स कमेटी एवं चुनाव समिति ने चुनाव के लिए मतदाताओं से बार काउंसिल से जारी सीओपी वाला पहचान पत्र अथवा दी बार एसोसिएशन एंड लाईब्रेरी मुरादाबाद द्वारा जारी पहचान पत्र को साथ लाने का निर्देश दिया है।

एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रमाशंकर तथा सदस्य विजय गुप्ता, सुभाष चन्द्र गर्ग, सुधीर गुप्ता एवं महेश चन्द्र त्यागी ने चुनाव तैयारियों का निरीक्षण किया। मतदान की तैयारियों में संजय सक्सेना सोनी, रमेश सिंह आर्य, विशाल कांत, नरेंद्र सिंह चौहान, शमशेर सिंह, जगदीश चंद्र मिश्रा, मनोज कुमार गुप्ता, अरशद परवेज, विवेक शर्मा कपिल विश्नोई, अनिल कुमार चौहान, सतीश कुमार विश्नोई, सजंय यादव, सोनू पाल, व आसिम, उस्मान अली, संदीप खन्ना, रामवीर सिंह आदि का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!