- Arts and Culture
- Education
- Fashion
- Indian Youth
- Political News
- Science and Technology
- State News
- राष्ट्रीय/ राज्य समाचार
International Girl Day पर कार्यक्रम: टिमिट की बालिकाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास की चमक
लव इंडिया मुरादाबाद। टिमिट- कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में “अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बालिकाओं की भूमिका, उनकी शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण के महत्व को रेखांकित करना था।

कार्यक्रम का आयोजन फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के तत्वावधान में किया गया, जिसमें कॉमर्स और मैनेजमेंट संकाय की छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके पश्चात छात्राओं ने बालिकाओं की सामाजिक स्थिति और उनके अधिकारों पर आधारित भाषण, पोस्टर प्रेजेंटेशन, समूह चर्चा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।
छात्राओं ने “नारी सशक्तिकरण”, “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”, “महिला नेतृत्व” और “शिक्षा में समान अवसर” जैसे विषयों पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। उनके उत्साह और आत्मविश्वास ने दर्शकों को प्रभावित किया। इस अवसर पर कई प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं जैसे पोस्टर मेकिंग, एक्सटेम्पोर स्पीच, कविता पाठ और नारी शक्ति पर नाट्य प्रस्तुति।

निर्णायकों ने छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना की और विजेताओं को सम्मानित भी किया। टिमिट के डीन डॉ. विपिन जैन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाएँ हमारे समाज की रीढ़ हैं। एक शिक्षित और आत्मनिर्भर बालिका पूरे परिवार और समाज को आगे बढ़ा सकती है। हमें उन्हें न केवल अवसर देने की आवश्यकता है, बल्कि ऐसा वातावरण भी बनाना चाहिए जहाँ वे निर्भय होकर अपने सपनों को साकार कर सकें।
