बबराला में श्री श्याम भक्त दीक्षित महाराज का भव्य स्वागत

बबराला/ संभल l जनपद सम्भल के बबराला में रविवार को श्याम प्रेमियों द्वारा श्री श्याम भक्त दीक्षित महाराज का भव्य स्वागत किया गया।

जैसे ही महाराज जी का काफिला नगर की सीमा में पहुंचा, श्याम भक्तों ने पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। जगह-जगह पटका ओढाकर स्वागत किया गया और नगरवासियों ने उल्लासपूर्वक महाराज का स्वागत किया।

दीक्षित महाराज ने श्याम सत्संग कार्यक्रम किया कार्यक्रम में अपने मधुर वचनों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। उन्होंने खाटू नरेश के चमत्कारों और भक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए, जिन्होंने महाराज के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम का आयोजन श्याम प्रेमियों द्वारा किया गया, जिसमें नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, व युवा शामिल रहे।

सत्संग में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। मौके पर श्याम प्रेमी सुरेश गुप्ता प्रशांत गौतम, आकाश वर्मा,अमन गुप्ता, डिंपी,वेद, संजीव गुप्ता, अतुल गुप्ता, सुरेश वर्मा,नेत्रपाल, आदि श्याम प्रेमी मौजूद रहे हैं।

error: Content is protected !!