आखिरकार ऐसा क्या हुआ जो Sarayatrin Chowki Staff को SP ने किया लाइन हाजिर

लव इंडिया, संभल। आखिरकार ऐसा क्या हुआ है जो पुलिस अधीक्षक ने हयातनगर थाना क्षेत्र में सरायतरीन पुलिस चौकी स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया।
सरायतरीन पुलिस चौकी के प्रभारी सुधीर कुमार और उनके सहयोगी पुलिस कर्मचारियों ने आखिरकार ऐसा क्या-किया जो पुलिस अधीक्षक को लाइन हाजिर जैसी कार्रवाई करनी पड़ी। पुलिस विभाग के सूत्रों की माने तो सराय तरीन पुलिस चौकी स्टाफ का जनता के प्रति आचरण अनुशासनहीन और असंवेदनशील हो गया था और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई को इस मामले में जांच करानी पड़ी थी और जांच सीईओ आलोक कुमार भाटी ने की थी और उन्होंने अपनी जांच में सारी करीम पुलिस चौकी के प्रभारी सुधीर कुमार व अन्य पुलिस कर्मचारियों का आचरण आम आदमी की भावनाओं के विपरीत पाया।
इसी रिपोर्ट के आधार पर एसपी संभल ने चौकी प्रभारी सुधीर कुमार के अलावा हेड कांस्टेबल तेज सिंह, विकास चौधरी, कांस्टेबल विश्वास चौधरी, मोहित तोमर, अक्षय पुंडीर, अरुण कुमार चौधरी, हिमांशु चौधरी और रितेंद्र चौधरी को लाइन हाजिर किया है। इसके बाद पुलिस विभाग में हुकुम मच गया है। एसपी बिश्नोई ने सभी के लाइन हाजिर की पुष्टि करते हुए कहा यह कड़ा कदम उठाना जरूरी हो गया था। क्यों कि पुलिस को जनता के हितों की रक्षा करनी चाहिए, न कि उनका शोषण।
नोट: फोटो मेटा एआई से, इसका वास्तविकता से कोई मतलब नहीं