अरे! यहां तो MANDIR समेत गायब हो गए ‘BHAGWAN’

लव इंडिया, मुरादाबाद। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जहां धार्मिक स्थलों के संरक्षण के लिए कार्य कर रही है वहीं विश्व विख्यात पीतल नगरी का प्राचीन मंदिर गायब हो गया। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इस मंदिर को आसमान निकल गया या फिर जमीन… और यह भी क्या फिर से प्रकट होगा, यादि हां तो कब…और कौन करेगा यह सार्थक प्रयास?
- Item Dimensions: 6.5 cm x 3 cm x 8.5 cm
- Included Components: 1 Piece Brass Goddess Saraswati Idol
- Specific Uses: Pooja Room, Home Office Temple, Mandir Room, Office Desk, Study Table
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में वर्षों से बंद मंदिरों को खुलवाने की एक तरफ पहल की हुई है और इस का परिणाम यह निकला है कि संभल व मुरादाबाद समेत प्रदेश के कई जिलों में अनेक प्राचीन मंदिर सामने आए हैं और इनका जीणोंद्धार भी किया जा रहा है। इसके चलते प्रदेश सरकार की चौतरफा वाहवाही हो रही है।

मगर इस बीच मुरादाबाद के आस्था के गलियारों में एक चर्चा खूब हो रही है इतना ही नहीं सत्ता और विपक्ष के नेताओं के साथ-साथ पुलिस प्रशासन को भी जानकारी है। मगर, सब के सब गांधी जी के तीन बंदर कहावत को चरित्रार्थ करते हुए आंखें मूंदे हुए हैं, कान बंद किए हुए हैं और मुंह पर भी हाथ रखकर मौनी बाबा बन गए हैं।
- Detailed Thanjai Periya Kovil Replica – A finely detailed miniature sculpture of the iconic Brihadeeswarar Temple (Thanj…
- Premium Quality Material – Made from a blend of marble dust and resin, ensuring durability and a refined finish.
- Home Decor – Ideal for decorating homes, offices, or for gifting, bringing a touch of cultural heritage to any space.
…और इन चर्चाओं की मानें तो मुरादाबाद महानगर के कोतवाली क्षेत्र की सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में एक प्राचीन मंदिर गायब हो गया है। इतना ही नहीं, भगवान जी के घर अर्थात मंदिर ही नहीं बल्कि अष्टधातु से की भगवान की प्रतिमा को भी…। यह मंदिर घनी आबादी वाले क्षेत्र में विक्रम संवत 1961 में स्थापित किया गया था। फिलहाल, इस संबंध में कोई भी टिप्पणी करने तक को तैयार नहीं है। ऐसे में चर्चा को सच माने तो ‘हमाम’ में सभी … हैं, तभी तो सभी मौनी बाबा बने हुए हैं।