संभल में इंडियन फ्रोजन फूड्स के मालिक हाजी रिजवान और इरफान के ठिकानों पर छापेमारी

लव इंडिया, संभल। उत्तर प्रदेश के सम्भल में ईडी और इनकम टैक्स की टीम ने इंडियन फ्रोजन फूड्स के मालिक हाजी रिजवान और इरफान के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है। यह छापेमारी सोमवार सुबह से ही शुरू हुई थी, जिसमें 32 गाड़ियों में अधिकारी और पुलिस पीएसी के जवान शामिल थे।

छापेमारी की मुख्य बातें:

  • कार्रवाई की वजह: कर चोरी, काले धन और वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।
  • जांच एजेंसी: ईडी और इनकम टैक्स की टीम ने इस छापेमारी को अंजाम दिया है।
  • ठिकानों की घेराबंदी: हाजी रिजवान और इरफान के घर और फैक्ट्री को घेर लिया गया है, और किसी को भी अंदर-बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
  • अन्य जानकारी: हाजी रिजवान और इरफान के हापुड़ के ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है।

यह छापेमारी ऐसे समय में हुई है जब उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग लगातार बड़े कारोबारी घरानों पर कार्रवाई कर रहा है। हाल ही में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कानपुर में रेड टेप कंपनी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी, जिसमें टैक्स चोरी और अनअकाउंटेड लेन-देन की जांच की जा रही है¹।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!