सुप्रीमो बहन मायावती का जन्मदिन मनाया बसपाइयों ने
लव इंडिया, मुरादाबाद। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्म पर सिविल लाइंस स्थित अंबेडकर पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य सेक्टर प्रभारी जाफर मालिक,डॉ.रणविजय सिंह, जिलाध्यक्ष निर्मल सिंह सागर, अकील चौधरी, बब्बू नंबरदार, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील आजाद, संजीव शर्मा ने कार्यक्रम में माला पहनाकर स्वागत किया।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमन्त्री एवं सांसद बहन कुमारी मायावती का 69 वां जन्मदिन जनकल्याणी दिवस के रूप में डा. भीमराव अम्बेडकर पार्क सिविल लांइस में जाफर मलिक मुख्य सेक्टर प्रभारी द्वारा मनाया गया।
मुख्य अतिथि बरेली सहारनपुर मंडल एवं डा. रणविजय सिंह 2024 मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद ने सबसे पहले नाबा साहब की प्रतिमा पर मालार्पण किया और बहन जी के पूरे जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला।
इस दौरान राम कुंवर गुलाब, मा. गजेन्द्र सिंह, बंटी भारती, सुनील आजाद, ऋषिपाल सिंह एड, जिला प्रभारी सतपाल कश्यप, सुरेश चंद्र दिवाकर, अमर सिंह, मनवीर सिंह ने विचार रखें।
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष निर्मल सिंह सागर एड. तथा संचालन चन्द्रपाल सैनी ने किया। इस अवसर पर अहसानुलहक अरुण कुमार, चरन सिंह भारती, डा. चरन सिंह, जगतपाल सिंह, राकेश कुमार, भूप सिंह, अमित कुमार छोरा कुमार, राजेश सागर, करतार सिंह, हाजी रफी आदि मौजूद रहे।