GST अनियमितता या चोरी के मामले में लास्ट वाले व्यापारी का दोष नहीं, न किया जाए उत्पीड़न

लव इंडिया, मुरादाबाद। रामगंगा विहार स्थित वाणिज्यकर कार्यालय में मुरादाबाद एवं संयुक्त व्यापार मंडल ने राज्यकर कमिश्नर उत्तर प्रदेश लखनऊ डॉ.नितिन बंसल का स्वागत किया गया।

वाणिज्य कर कार्यालय में राज्यकर कमिश्नर डॉ. नितिन बंसल का स्वागत करते जोनल टैक्स बार के अध्यक्ष गुफरान मजीद और अपनी अधिवक्ताओं की समस्या से भी रुबरुह कराया। स्वागत में मौजूद जहीर मलिक,विनीत वर्मा,तोहिद व अन्य।

मुरादाबाद एवं संयुक्त व्यापार मंडल की अरविंद अग्रवाल जॉनी के नेतृत्व में शिष्टाचार मुलाकात के बाद बैठक हुई। जिसमें इसमें व्यापारियों द्वारा जीएसटी को लेकर कुछ बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से नगर निगम के अंतर्गत शहर के अंदर सचल दल द्वारा छोटे रिक्शा वालों को सामान ले जाते वक्त अनावश्यक रूप से रोकने पर एवं व्यापारी सप्लायर है, जो माल भेजता है वह जिस पार्टी से पीछे से माल लेता है। जीएसटी विभाग द्वारा पीछे की 5 या 6 फार्मो के मालिकों द्वारा यदि कोई अनियमिता की गई है या टैक्स चोरी की गई है। उसका सारा का सारा दंड जो लास्ट वाला व्यापारी है, जब केस करने जाता है, तब उसको ही परेशान किया जाता है।

कमिश्नर से मांग की गई कि इस कमी को दूर करके व्यापारियों को पीछे की चेन देखने के लिए इजाजत दी जाए। व्यापारियों द्वारा मुरादाबाद महानगर आगमन पर उनको बुके देकर भी सम्मानित किया गया। इसमें मुख्य रूप से अरविंद अग्रवाल जॉनी प्रदेश अध्यक्ष संयुक्त व्यापार मंडल, प्रदेश संयोजक विशाल अग्रवाल, मुख्य महासचिव आशुतोष गुप्ता, महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सरदार गुरमीत सिंह बेदी,नोमान मंसूरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

error: Content is protected !!