भव्य रथ यात्रा निकली, नगर में छाया श्रद्धा का माहौल



लव इंडिया मुरादाबादश्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर रामगंगा विहार मन्दिर जी की स्थापना दिवस पर 2 अक्टूबर पर रथयात्रा महोत्सव का बहुत ही भव्य आयोजन किया गया।

भव्य रथयात्रा शुभारंभ प्रातः8 बजे श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर रामगंगा विहार से विभिन्न मार्गो स्टेडियम रोड,सेल्स टैक्स चौराहा से MIT रोड से होते हुए सांई मन्दिर रोड से रामगंगा विहार लिंक रोड़ से स्टेडियम रोड पर होते हुए पुनः मंदिर जी पर पहुँचकर सम्पन्न हुई।


सुषमा जैन मंत्री महिला जैन समाज ने बताया कि रथ यात्रा निकालने का उद्देश्य केवल धार्मिक उत्सव मनाना नहीं
बल्कि समाज में अहिंसा, शांति, सत्य , का संदेश फैलाना है। यह आयोजन बच्चों और युवाओं को धर्म एवं संस्कृति से जोड़ता है और समाज में एकता व सदभाव की भावना को प्रबल करता है।


रथ यात्रा में शोभायमान रथ पर विराजमान श्री जी की दिव्य प्रतिमा को देखकर श्रद्धालू भाव विभोर हो जाते है मंगल ध्वनि,जयकारों का मंगलघोष,धार्मिक भजन,और आकर्षित झंकियों ने रथ यात्रा की शोभा बढ़ाई


रथ यात्रा का जगह जगह जैन भक्तों द्वारा स्वागत किया गया
मंदिर जी में पहुँचने के बाद श्री जी का अभिषेक,आरती के बाद समर्पण भवन में विराजमान 105 छुलल्क श्री समर्पण सागर महाराज जी ने सबको मंगल प्रवचन के द्वारा सबको आशीष दिया


ख्वासी की बोली संजीव व जैन, कुबेर विकास जैन, सारथी सर्वोदय जैन, अक्षत, नमन, अजय, शौर्य इंद्र , प्रभु का अभिषेक कमल कुमार जैन, जयमाल अनिल जैन, सजल जैन, हर्षित जैन ने ली।


रथ यात्रा में– अध्यक्ष संदीप जैन,मंत्री नीरज जैन, कोषाध्यक्ष विकास जैन, सजल जैन, सर्वोदय जैन अनिल जैन (अध्यक्ष दिगंबर जैन)अपनी समस्त कार्यकारिणी के साथ महिला अध्यक्ष उषा जैन मंत्री सुषमा जैन उपाध्यक्ष रितु जैन, कोषाध्यक्ष रीमा जैन, उपमंत्री ऋतू जैन रजनी जैन, सीमा जैन, छवि जैन, मोना जैन, श्रुति जैन, श्वेता जैन,शिवानी जैन, रुक्मणि जैन, शुभ्रा जैन, पवन जैन ,राहुल जैन,अनुज जैन, संजय जैन अजय जैन, सुखानंद जैन, भारत जैन, प्रवेश जैन, पंकज जैन, संजू जैन, आदिबहुत बड़ी संख्या में समस्त जैन भक्तों ने रथ यात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ प्राप्त किया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!