Government High School,Sehal में Career Fair: Student के लिए अवसरों का महोत्सव
Career Fair at – A Festival of Opportunities for in Moradabad
लव इंडिया, मुरादाबाद: जनपद मुरादाबाद के ब्लॉक भगतपुर टांडा में स्थित राजकीय हाई स्कूल सेहल में शनिवार को कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विशेष शासकीय अधिवक्ता वैभव अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. रश्मि विमल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संचालन कार्यक्रम प्रभारी सहायक अध्यापिका शुभ्रा वार्ष्णेय द्वारा किया गया । मेले में अतिथि वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी दी। उन्होंने प्रेरक प्रसंगों के जरिए बच्चों में आत्मविश्वास जगाया।

मुख्य जानकारी
राजकीय हाई स्कूल, सेहल, ब्लॉक भगतपुर टांडा, मुरादाबाद शनिवार, 21 नवंबर 2025 मुख्य अतिथि , वैभव अग्रवाल, विशेष शासकीय अधिवक्ता अध्यक्ष, डॉ. रश्मि विमल, प्रधानाचार्य संचालन, शुभ्रा वार्ष्णेय, सहायक अध्यापिकाछात्र‑छात्राएँ, शिक्षक, अतिथि वक्ता

कार्यक्रम की झलक
- समारोह का शुभारंभ – मुख्य अतिथि ने सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया।
- वक्ताओं के संदेश –
- शिक्षा, लक्ष्य निर्धारण व करियर योजना पर विस्तृत चर्चा।
- छात्राओं के लिए सभी क्षेत्रों में अवसरों की जानकारी।
- विभिन्न करियर विकल्प – खेल, पत्रकारिता, मेडिकल, नर्सिंग, कृषि, पैरामेडिकल, फार्मेसी, हेल्थ, पुलिस, रेलवे, आईटी आदि।

अतिथियों ने शिक्षा के महत्व, लक्ष्य निर्धारण और करियर योजना पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज छात्राओं के लिए हर क्षेत्र में अवसर खुले हैं। खेल, पत्रकारिता, मेडिकल, नर्सिंग, कृषि, पैरामेडिकल, फार्मेसी और हेल्थ सेक्टर एवं पुलिस विभाग से संबंधित जुड़े विकल्प बताए गए। चिकित्सा विभाग से डॉक्टर पार्वती, ग्राम प्रधान शांति देवी, एसएमडीसी कमेटी के सदस्य नीलकमल, रूप सिंह, बैंक कर्मी सचिन शर्मा, पुलिस विभाग से विपिन राठी , रेलवे विभाग से प्रमोद कुमार आदि ने इंजीनियरिंग, तकनीकी शिक्षा, कृषि विज्ञान, पुलिस विभाग, रेलवे विभाग और आईटी क्षेत्र से जुड़े कोर्सों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डिजिटल युग में कंप्यूटर, डेटा एंट्री, वेब डिजाइनिंग, साइबर सुरक्षा और ग्राफिक डिजाइन जैसे कोर्स तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।कार्यक्रम में करियर गाइडेंस प्रोग्राम कि जिला नोडल अधिकारी बबीता मेहरोत्रा ने छात्रों का मार्गदर्शन किया तथा उन्हें पंख पोर्टल के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

- विशेषज्ञों की बात –
- डॉ. पार्वती (चिकित्सा)
- शांति देवी (ग्राम प्रधान)
- नीलकमल, रूप सिंह (एसएमडीसी)
- सचिन शर्मा (बैंक)
- विपिन राठी (पुलिस)
- प्रमोद कुमार (रेलवे)

- डिजिटल कोर्स – कंप्यूटर, डेटा एंट्री, वेब डिजाइन, साइबर सुरक्षा, ग्राफिक डिजाइन।
- पंख पोर्टल – जिला नोडल अधिकारी बबीता मेहरोत्रा ने पंख पोर्टल की जानकारी दी।
- पथ डायरी – अतिथियों ने विद्यार्थियों की पथ डायरी का अवलोकन किया।
- पत्रिका विमोचन – अभिव्यक्ति (पंख पत्रिका) का विमोचन।

प्रमुख बिंदु (बुलेट‑स्टाइल)
- छात्र‑छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने हेतु प्रेरक प्रसंग।
- सही मार्गदर्शन से ग्रामीण छात्रों का भी बड़े पदों पर पहुँचने की संभावना।
- लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी पर सुझाव।

उपस्थित शिक्षक व स्टाफ
- अनूप सिंह, अंशु आर्य, आदेश सिंह, सचिन प्रभाकर एवं अन्य।

वक्ताओं ने कहा कि सही मार्गदर्शन मिलने पर गांव के छात्र-छात्राएं भी बड़े पद हासिल कर सकते हैं। उन्होंने लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर सुझाव दिए। कहा कि हर छात्र छात्रा अपनी रुचि के अनुसार विषय चुनकर मजबूत भविष्य बना सकती है। बाद में अतिथियों ने विद्यार्थियों की ओर से बनाई गई पथ डायरी का अवलोकन किया। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की पंख पत्रिका अभिव्यक्ति का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक अनूप सिंह, अंशु आर्य, आदेश सिंह, सचिन प्रभाकर सहित शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
