Government High School, Sehal में BIS की मानक लेखन प्रतियोगिता


लव इंडिया, मुरादाबाद। 2 मई को राजकीय हाईस्कूल, सेहल में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की प्रथम प्रतियोगिता मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर BIS के रिसोर्स पर्सन डाॅ. कोमल जुगलान ने छात्रों का मार्गदर्शन किया तथा छात्रों को मानक लिखने की विधि विस्तार से समझाई। इस अवसर पर सेहल ग्राम पंचायत सदस्य कु. शिवानी मुख्य अतिथि के रूप में तथा अभिभावक उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्या डाॅ. रश्मि विमल ने छात्रों को BIS और उनके बनाए गए मानकों का महत्व बताया तथा छात्रों को दैनिक जीवन में मानकों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। मानक लेखन प्रतियोगिता में अंकुश (X), मो. बिलाल (IX) ने प्रथम स्थान, स्वाति (X), अदीबा(IX) ने द्वितीय स्थान, अनुष्का(X), सायमा परवीन (IX) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम विजेता को ₹1000/-, द्वितीय विजेता को ₹750/- तथा तृतीय विजेता को ₹500/- का नकद पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के शेष सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 में कक्षा-10 और कक्षा- 9 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों को जलपान कराया गया। कार्यक्रम का संचालन, प्रधानाचार्या डा. रश्मि विमल की अध्यक्षता में BIS की मेंटर श्रीमती शुभ्रा वार्ष्णेय द्वारा किया गया तथा अंशु आर्या, आदेश सिंह और सचिन कुमार का सहयोग रहा।