संभल में मनाई गई सर सैयद अहमद ख़ान की जयंती

संभल। एएमयू संस्थापक सर सैयद अहमद ख़ान के जन्मदिन के उपलक्ष में जश्ने सर सय्यद का आयोजन उत्साह और सम्मान के साथ किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि सर सैयद एक महान सोशल रिफॉर्मर थे, जिन्होंने 1875 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) की स्थापना की, ताकि हिंदुस्तान के लोग आधुनिक अंग्रेज़ी शिक्षा प्राप्त कर सकें।

आज भी AMU वह संस्थान है जहाँ हिंदू और मुसलमान दोनों साथ मिलकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं— जो सर सैयद की दूरदर्शिता और एकता के संदेश का जीवंत प्रतीक है।
चंदौसी रोड के.एन. रिज़ॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. रफ़ीउद्दीन डीसीडब्ल्यू एएमयू रहे।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमें मॉडर्न एजुकेशन और टेक्नोलॉजी पर विशेष ध्यान देना चाहिए और सर सैयद अहमद ख़ान के दिखाए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। सभी मेहमानों की मेज़बानी संभल के अलीग्स ने की। जिनमें डॉ. मोहम्मद शावेज़, डॉ. मोहम्मद शारीक, और डॉ. कफील अग्रणी रहे | सभी ने विभिन्न स्थानों से आए मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया। संचालन डॉ. शहज़ाद ने किया। डॉ. शारिक अकील ने कहा कि गांधी जी और नेहरू जी दोनों सर सैयद से अत्यंत प्रभावित थे।


प्रो. मोहम्मद शाहिद ने कहा कि संभल में शिक्षा को और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। अतिथियों में प्रो. मोहम्मद आसिफ़ ख़ान ने अपने उद्बोधन में कहा कि सर सैयद को पूरे उपमहाद्वीप में मसीआह ऑफ एजुकेशन कहा जाता है। प्रो. बृज भूषण सिंह ने कहा कि सर सैयद अहमद ख़ान और एएमयू हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं। विशेष अतिथियों में हसन सरदार और मंसूर आलम शामिल रहे।

संभल के अतिथि में विधायक इक़बाल महमूद रहे। सभी अतिथियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया ओर बेज लगाए गए। कार्यक्रम में संभल के सक्रिय अलीग्स में डॉ. रशीक, तंजीम रज़ा, एडवोकेट कासिम जमाल, हाजी बॉबी, मोहम्मद अमजद, अतहर उल्ला ख़ान, मुगल फैजान,सुभान आदिल, शेर मोहम्मद, फैसल कसीर आदि शामिल रहे।

अंत में कार्यक्रम का समापन जन गण मन और एएमयू का तराना प्रस्तुत कर किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय अलीग में सांसद पिता मौलाना ममलुकु रहमान बर्क, हारिस हुसैन इंजीनियर, डॉo बिलाल वारसी, डॉo जिकरुल हक, सेठ कासिम, हाजी जुबैर, डॉo शहजाद आलम, जमाल एडवोकेट, नदीम खान, चौधरी मुदब्बीर, जकी उर रहमान, मोहम्मद अरकान आदि शामिल रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!