मुरादाबाद में KDB स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट का शुभारंभ

लव इंडिया, मुरादाबाद। महानगर अध्यक्ष गिरीश भड़ूला ने केडीबी स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट का फीता काट कर किया शुभारंभ किया। भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष गिरीश भड़ूला ने प्रकाश नगर चौराहा लाइनपार नियर सिरोही टावर केडीबी स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट का नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर शुभारंभ किया।


महानगर अध्यक्ष गिरीश भड़ूला ने लाइनपार क्षेत्र में इस तरह का भव्य रेस्टोरेंट का शुभारंभ करने के लिए रेस्टोरेंट संयोजकों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की ।
रेस्टोरेंट आयोजक रुक्मेश सिरोही,ऋतिक सिरोही, राजा सिरोही,अवनीश चौधरी ने बताया कि लाइनपार क्षेत्र में इस तरह का पहला रेस्टोरेंट खोला गया है हमारे यहां तरह तरह की मिठाई शाकाहारी डिश किटी पार्टी बर्थडे पार्टी की स्वच्छ व्यवस्था की गई है क्षेत्र वासियों को सुविधाओं का लाभ मिले यही हमारा उद्देश्य है।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष गिरीश भड़ूला, मंडल अध्यक्ष मिथुन शर्मा दिनेश शीर्ष वाल संदीप चौहान राजेश रस्तोगी, दिनेश सिसोदिया नवदीप टंडन शम्मी भटनागर महान महानगर मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता सुमित चौधरी धर्मेश सैनी अभिषेक चौबे सर्वेश पटेल सुमित कुमार सागर सक्सैना सौरभ कुमार हरिओम सैनी आदि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं क्षेत्रवासी शामिल रहे ।

error: Content is protected !!