Networking की दुनिया के यह Update नहीं समझे तो पिछड़ जाएंगे…

गूगल सर्च में एआई पावर्ड जवाब मिलेंगे तेजी से


गूगल अपने सर्च इंजन के नए वर्जन का परीक्षण कर रहा है, जो पूरी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित होगा। इसमें पारंपरिक 10 ब्लू लिंक की जगह एआई-जनरेटेड उत्तर दिए जाएंगे। फिलहाल, यह सुविधा गूगल वन एआई प्रीमियम ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। यूजर्स इसे एआई मोड में टैब से एक्सेस कर सकते हैं। गूगल का कहना है कि यह बदलाव यूजर्स को अधिक विस्तृत और तेज जवाब देने के लिए किया जा रहा है।

जल्द लॉन्च होगा एंड्रॉयड 16, गूगल ने दी जानकारी


गूगल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्जन एंड्रॉयड 16 जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है। बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में कंपनी ने इस बारे में जानकारी साझा की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल इसे जून 2025 में रिलीज कर सकती है। आमतौर पर गूगल अपने एंड्रॉयड अपडेट्स को अगस्त में लॉन्च करता है, लेकिन इस बार इसे पहले लाने की योजना बनाई गई है।

व्हॉट्सऐप में आया एआई पावर्ड ग्रुप आइकन फीचर


मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एआई पावर्ड ग्रुप आइकन फीचर रोलआउट किया है। फिलहाल, यह सुविधा चुनिंदा यूजर्स को ही मिल रही है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अपने व्हॉट्सऐप ग्रुप चैट के लिए एआई जनरेटेड आइकन बना सकेंगे। वाबीटाइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर व्हॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.25.6.10 अपडेट के साथ आया है।

बेहतर परफॉर्मेंस के साथ एप्पल का नया मैक स्टूडियो लॉन्च


एप्पल ने भारत में मैक स्टूडियो के नए मॉडल पेश किए हैं, जो एम4 मैक्स और एम3 अल्ट्रा चिपसेट से लैस हैं। कंपनी के अनुसार, ये अब तक के सबसे दमदार मैक हैं। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इनमें थंडरबोल्ट 5 पोर्ट दिए गए हैं, जो 120GB प्रति सेकंड की डेटा ट्रांसफर स्पीड प्रदान करते हैं। ये डिवाइस लार्ज लैंग्वेज मॉडल को रन करने में सक्षम हैं और एप्पल इंटेलिजेंस सपोर्ट के साथ आते हैं।

error: Content is protected !!