Golden Gate Global School ने Swimming Championship में 6 रजत व 9 कांस्य पदक जीते

लव इंडिया मुरादाबाद। सी.बी.एस.ई. नॉर्थ जोन 1 स्विमिंग चैंपियनशिप 2025 में गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल ने 6 रजत पदक व 9 कांस्य पदक प्राप्त किए। यह चैंपियनशिप दो चरणों में हुई जिसमे बालक वर्ग 11 से 14 अगस्त तक दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीपुर में व बालिका वर्ग 18 से 21 अगस्त तक श्रीराम ग्लोबल स्कूल, ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुई जिसमें सी.बी.एस.ई. के विभिन्न स्कूलों से विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में सहज ढींगरा, दिशिता गौतम व नव्या यादव ने रजत पदक प्राप्त किए, प्रतिष्ठा गर्ग, रिमशा पांडे व आरोही अग्रवाल ने रजत और कांस्य पदक प्राप्त किए और वैष्णवी, आविषा रावत, अंशिका व वैष्णवी सबरवाल ने कांस्य पदक पाप्त किए।

इन सभी खिलाड़ियों में से सहज ढींगरा, दिशिता गौतम, नव्या यादव, प्रतिष्ठा गर्ग, रिमशा पांडे, आरोही अग्रवाल राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इन उपलब्धियों ने यह सिद्ध कर दिया कि गोल्डनाइट्स न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि खेल जगत में भी उत्कृष्टता और टीम भावना का परिचय देते हैं।

प्रधानाचार्य डा. सचिन घावरी ने बताया हमारे विद्यार्थियों ने स्विमिंग चैम्पियनशिप में जो मेहनत और समर्पण दिखाया है, वह काबिले तारीफ है। यह उपलब्धि विद्यालय के अनुशासन, परिश्रम और खेलों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण का प्रमाण है। हमें गर्व है कि गोल्डनाइट्स हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं।

कोच रवि शर्मा ने संदेश देते हुये कहा कि टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। खिलाड़ियों ने कठिन अभ्यास और अनुशासन के बल पर यह सफलता हासिल की। मुझे विश्वास है कि भविष्य में हमारे स्विमर्स और भी ऊँचाइयाँ छुएँगे और राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।