- Arts and Culture
- Education
- Indian Youth
- Political News
- State News
- राष्ट्रीय/ राज्य समाचार
- लाइफ स्टाइल
Gokuldas Hindu Girls College में मिशन शक्ति फेस 5.0 के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता
लव इंडिया, मुरादाबाद। गोकुलदास हिन्दू गर्ल्स कॉलेज, मुरादाबाद में मिशन शक्ति फेस 5.0 के अंतर्गत वाणिज्य विभाग द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। छात्राओं ने भारत की शीर्ष महिला उद्यमियों एवं महिलाओं के सफल जीवन की विधिक कार्य-प्रणाली के चरण”* विषय पर पोस्टर बनाएं।
छात्राओं ने अपने पोस्टरों के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया कि वर्तमान समय में महिलाओं और बालिकाओं का स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर होना अत्यंत आवश्यक है, जिससे वे अपने जीवन को सम्मानपूर्वक और प्रभावी ढंग से जी सकें।
कार्यक्रम में प्राचार्या प्रो. चारू मेहरोत्रा ने छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टरों की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभागियों ने अपने विचारों और रचनात्मकता के माध्यम से भारत की शीर्ष महिला उद्यमियों तथा महिलाओं के सफल जीवन की कार्य-प्रणाली को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया, जो उनकी प्रतिभा एवं जागरूकता को दर्शाता है।
प्रतियोगिता में बी.कॉम प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की लगभग 30 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में प्रो. किरण त्रिपाठी एवं प्रो. अनुराधा सिंह शामिल रहीं। प्रतियोगिता में —प्रथम पुरस्कार : इकरा नूर द्वितीय पुरस्कार : तुबा खान तृतीय पुरस्कार : अंशिका सक्सेना ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रज्ञा मित्तल, प्रभारी वाणिज्य विभाग एवं श्रीमती सोनम शर्मा, प्रवक्ता वाणिज्य विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रो. किरण साहू, प्रोफेसर मीनाक्षी शर्मा प्रो. सुदेश, प्रोफेसर करुणा आनंद, प्रो. प्रवीण सैनी सहित सभी शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।
