Gokuldas Hindu Girls College का वार्षिकोत्सव: वही देश आगे बढ़े हैं, जो महिला शिक्षा की दिशा में निरंतर सजग रहे

लव इंडिया, मुरादाबाद। गोकुलदास हिन्दू गर्ल्स कॉलेज मुरादाबाद के वार्षिकोत्सव ‘उन्नयन’ का शुभारंभ मुख्य एमएलसी डॉ.हरि सिंह ढिल्लो विशिष्ट अतिथि शिक्षा सेवा आयोग के सदस्य डा. रोहिताश कुमार एवं महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.चारु मेहरोत्रा द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।

तदुपरांत सरस्वती वन्दना और महाविद्यालय के कुलगीत की सुमधुर प्रस्तुति की गई। प्राचार्या ने पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि विधायक ने अपने वक्तव्य में कहा कि दुनिया में वही देश आगे बढ़े हैं, जो महिला शिक्षा की दिशा में निरंतर सजग रहे हैं।

उन्होंने सशक्त महिलाओं सुनीता विलियम्स और कल्पना चावला के उदाहरण देते हुए छात्राओं को सफलता की ऊंचाइयों तक जाने का संदेश दिया और कहा कि शिक्षा के माध्यम से हम पूरी दुनिया को बदल सकते हैं।