GIC Inter College से निकली Dr. Ambedkar Shobha Yatra, कई स्थानों पर पुष्पों से स्वागत

उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मुरादाबाद महानगर में जीआईसी इंटर कॉलेज से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

शोभा यात्रा में बड़ी तादाद में नारी शक्ति भी मौजूद थी जो भीमराव अंबेडकर अमर रहे भीमराव अंबेडकर अमर रहे… के जयघोष करते हुए शोभा यात्रा के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही थी।

राजकीय इंटर कॉलेज मुरादाबाद से शुरू हुई अंबेडकर शोभायात्रा मंडी चौक बर्तन बाजार अमरोहा गेट चौमुखा पुल टाउन हॉल कोतवाली सराफा बाजार बाजार गंज गुरहट्टी चौराहा जैन मंदिर चौराहा और पीली कोठी होते हुए डॉक्टर अंबेडकर पार्क पर पूर्ण हुई।

शोभा यात्रा में भारत के अखंड मानचित्र के साथ-साथ डॉ भीमराव अंबेडकर की झांकियां लोगों को देश की एकता और अखंडता के लिए काम करने का संदेश दे रही थी।

इन सब के अलावा सबसे खास बात यह थी की शोभायात्रा के आगे पीछे मुरादाबाद पुलिस के जवान चल रहे थे जो दिन-रात भारतीय संविधान की रक्षा के लिए काम करते हैं।

शोभा यात्रा का महानगर में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। शोभायात्रा में अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य, एमपी सिंह, भयंकर सिंह बौद्ध, अधिवक्ता आदित्य कुमार के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ-साथ डॉक्टर अंबेडकर के आदर्श को आगे बढ़ाने वाले लोग भी शामिल थे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!