Hindu Mandal की बैठक में बोले- किसरौल क्षेत्र की सड़कों में गड्ढे, समय रहते सही किया जाए

लव इंडिया, मुरादाबाद। 23 फरवरी को गंगा मंदिर प्रांगण में थाना नागफनी के पास महाशिवरात्रि पर्व एवं रमजान के महीने के पर्व को लेकर पुलिस अधिकारियों और हिंदू मंडल किसरौल के पदाधिकारी की सभा हुई जिसमें 26 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि के पर्व पर व्यवस्थाओं के संबंध में एसपी सिटी रणविजय सिंह एवं क्षेत्राधिकार कोतवाली श्रीमती सुनीता दहिया थाना नागफनी प्रभारी सुनील कुमार के समक्ष हिंदू मंडल किसरौल के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल जॉनी ने बताया कि पानी बिजली और कानून व्यवस्था को लेकर तो स्थिति सही है लेकिन नगर निगम के द्वारा जो गड्ढे हैं, सड़कों पर उन पर समय रहते कार्रवाई की जाए तो अच्छा रहेगा।

प्रेम बाबू वाल्मीकि ने गलशहीद थाने के पास पुलिया से संबंधित समस्या रखी हिंदू मंडल किसरोल के महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने मंदिर के आसपास नगर निगम द्वारा किया गया। तोड़फोड़ को महाशिवरात्रि के बाद करने का अनुरोध किया। पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी समस्याओं का नोट किया गया और सभी समस्याओं का समाधान करने का समय रहते आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन अतुल सोती एडवोकेट द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंडी मंदिर के पुजारी भोलानाथ विपिन गुप्ता मीडिया प्रभारी नगर विधायक प्रदीप गुप्ता एडवोकेट कैसर अली कङूसी बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर फायर ब्रिगेड से दीवान जी सत्यदेव शर्मा जी अनुज शर्मा समीर भटनागरदीपू भटनागर पुष्पक धर्मेंद्र मुल्तानी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!