TMU में International Youth Day पर जगाई Ganga संरक्षण की अलख

लव इंडिया, मुरादाबाद। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज़ के गंगा चैंपियंस क्लब की ओर से युवाओं में गंगा संरक्षण की अलख जगाई गई, जिसमें 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम में डीन प्रो. पी.के. जैन ने कहा, आज का युवा न केवल देश का भविष्य है, बल्कि उसकी नैतिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी भी है। नोडल ऑफिसर प्रो. गणेश दत्त भट्ट ने गंगा और युवाओं के बीच गहरे संबंध को उजागर करते हुए कहा कि जैसे गंगा भारत की जीवनधारा है, वैसे ही युवा समाज की जीवनशक्ति हैं, और दोनों का संरक्षण ही देश की समृद्धि की कुंजी है।

डाॅ. सुषमा सिंह ने भारतीय संस्कृति, परंपरा और विरासत को सुरक्षित रखने पर बल दिया। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपनी जड़ों से जुड़े रहें और अपने कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं। छात्र प्रतिनिधि श्री मुकुंद सिंह ने बताया कि किस प्रकार क्लब से जुड़कर हर युवा अपनी एक सफल और प्रेरणादायक कहानी लिख सकता है।

क्लब के सदस्य मो. अनस ने युवाओं से अनुरोध किया कि हमें मिलकर अपने प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना चाहिए। अंत में स्टुडेंट्स को गंगा और युवा विषय पर कविता या संदेश लिखने का अवसर दिया गया, जिसमें छात्रों ने सार्थक और भावपूर्ण संदेश दिए। समापन मौके पर डॉ. सोनाली कुमारी ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए भी प्रेरित करते हैं।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!