Gandhi Nagar Public School: ग्रीष्मकालीन शिविर में खेल, कला, योग, व्यायाम, संगीत, रेन डांस की मस्ती

लव इंडिया, मुरादाबाद। बुधवार को गांधी नगर पब्लिक स्कूल में कक्षा-3 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिये प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया तथा कक्षा-9 से 12 तक की कक्षाओं का सुचारू रूप से अध्यन कराया गया।

छात्र-छात्राओं की उम्र व रूचि के अनुसार गतिविधियां करायी गयी जिसमें मुख्यतः खेल, कला, संगीत, योग, शारीरिक व्यायाम व रेन डांस रहा। कक्षा-4 व कक्षा-5 के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गानों पर रेन डांस कर खूब मौज मस्ती की। कक्षा कक्षा 6 से से 8 तक तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग किया। जिसमें खेलों में मुख्यतः शतरंज, बैडमिन्टन, टेबिल टेनिस, खो-खो आदि रहे।

छात्रों ने एकलौकिक कलर द्वारा बॉटल पेन्टिंग तथा वुड पेन्टिंग सीखी। क्राफट में बच्चों ने पेपर कटिंग, मेहन्दी डिजाईनिंग आदि सीखें। जूड़ों में छात्र-छात्राओं ने सेल्फ डिफेन्स व फाइट की विभिन्न तकनीकें सिखाई गयी। संगीत गायन में स्वरों के ज्ञान के बारे में बताया गया और वादन में विभिन्न प्रकार के वाद्ययन्त्रों के प्रयोग को सिखाया गया जिसमें मुख्यतः गिटार, पियानो, तबला, हारमोनियम आदि रहे।

स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती शशि शर्मा ने कहा कि हमने ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चों के लिये सुरक्षित व मनोरंजन वातावरण उत्पन्न करने का प्रयास किया है जहां छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से खेलों में, संगीत वादन में, कलाकृतियों आदि में विभिन्न तकनीकों को सीखा जिसका उदेश्य इन तकनीकों को समय-समय पर उपयोग में लाना होगा। समर कैम्प के में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं ने पूर्ण सहयोग दिया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!