शौर्या भारती के घर पहुंचा बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल, सांत्वना दी

लव इंडिया, मुरादाबाद। गाँगन नदी में हर्बल पार्क के पास पानी में डूबने से मौत की सूचना पर शौर्या भारती पुत्र श्री राजू जाटव निवासी धीमरी, थाना मझोला के घर बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा और सांत्वना दी।
पुलिस अधिकारीयों से बात कर पूरी घटना की सही जाँच कर अगर कोई इस मामले में दोषी पाया जाते है तो उनके खिलाफ़ कठोर कानूनी कार्यवाही करने की माँग की और साथ ही जिलाध्यक्ष मुरादाबाद निर्मल सिंह सागर एडवोकेट ने सभी धीमरी निवासियों से कहा कि बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती और हमारी पार्टी सर्व समाज के लोगों के साथ हर सुख /दुःख में उनके साथ पूरी ईमानदारी के साथ खड़ी है।
बसपा प्रतिनिधिमण्डल के सदस्य निर्मल सिंह सागर एडवोकेट जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी मुरादाबाद, सुरेशचन्द्र दिवाकर पूर्व मण्डल प्रभारी, जितेन्द्र जाटव पूर्व जिला सचिव मुरादाबाद, सुरेन्द्र सिंह फ़ौजी नगर विधानसभा प्रभारी, भयंकर सिंह नगर विधानसभा सचिव, सुरेश मास्टर सेक्टर अध्यक्ष, धीमरी, नेकपाल सिंह सेक्टर सचिव आदि ने मृतक के परिजनों को उनके निवास धीमरी पहुँचकर सांत्वना दी।