AI युग की शुरुआत, मानवता के भविष्य को करेगा प्रभावित : PM मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ AI शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की। उन्होंने AI के लिए वैश्विक संचालन व्यवस्था और मानक स्थापित करने पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि AI हमारी अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज को नया आकार दे रहा है और यह सदी मानवता के लिए AI द्वारा लिखे गए कोड की होगी। उन्होंने AI से नौकरियों पर खतरे की आशंका को खारिज करते हुए कहा कि नई टेक्नोलॉजी काम खत्म नहीं करती, बल्कि नए अवसर पैदा करती है। इसके लिए लोगों को कुशल बनाना और नई नौकरियों के लिए तैयार करना जरूरी है। पीएम मोदी ने साइबर सुरक्षा, गलत सूचना और डीपफेक से जुड़ी चिंताओं को दूर करने पर भी जोर दिया और ओपन-सोर्स सिस्टम तथा पारदर्शी AI विकास की जरूरत बताई। उन्होंने सम्मेलन की मेजबानी के लिए राष्ट्रपति मैक्रों का धन्यवाद किया।

पेरिस एआई समिट में अमेरिका ने कड़ा रुख अपनाया, वैचारिक पूर्वाग्रह से मुक्त एआई पर जोर


अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पेरिस एआई शिखर सम्मेलन में कहा कि ट्रंप प्रशासन एआई उद्योग पर अत्यधिक विनियमन का विरोध करेगा और सुनिश्चित करेगा कि अमेरिका में विकसित एआई प्रणालियां वैचारिक पूर्वाग्रह से मुक्त हों। वेंस के बयान के बाद यूरोप के नियामक दृष्टिकोण को चुनौती मिलने की संभावना जताई जा रही है। शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं, तकनीकी विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं ने एआई के सुरक्षा, अर्थशास्त्र और शासन पर प्रभाव पर चर्चा की। अमेरिका, यूरोप और चीन के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं – जहां यूरोप एआई पर कड़े नियमों और निवेश की वकालत कर रहा है, चीन सरकारी समर्थन से एआई के विस्तार में लगा है, वहीं अमेरिका हस्तक्षेप न करने की नीति अपना रहा है। वेंस ने यूरोपीय सरकारों द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर प्रतिबंध की स्थिति में नाटो प्रतिबद्धताओं पर पुनर्विचार का सुझाव दिया। उनकी पेरिस यात्रा में यूक्रेन संकट, वैश्विक शक्ति संतुलन में एआई की भूमिका और अमेरिका-चीन तनाव पर भी चर्चा होगी। इससे पहले चीन ने एआई उपकरणों तक पहुंच पर पश्चिमी प्रतिबंधों की आलोचना की थी, जबकि अमेरिकी कांग्रेस चीनी कंपनी डीपसीक के नए एआई चैटबॉट पर सुरक्षा चिंताओं के कारण प्रतिबंध लगाने की मांग कर रही है। वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से भी मुलाकात करेंगे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!