Shivsena: हिंदु सम्राट के साथ ही कुशल संगठनकर्ता थे बाला साहब ठाकरे: गुड्डू सैनी




लव इंडिया, मुरादाबाद। शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे जी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शिवसेना जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने कहा कि बाला साहब ठाकरे हिंदु हद्वय सम्राठ होने के साथ ही कुशल संगठन कर्ता थे। कार्यक्रम का आयोजन आशियाना प्रथम स्थित जिला कार्यालय पर हुआ। जहां उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर शिवसैनिकों ने उनको नमन किया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गुड्डू सैनी ने कहा कि बाला साहब ठाकरे जी ने शिवसेना के रूप में हिंदु समाज को ऐसा उपहार दिया। जिसकी कोई मिसाल नहीं हो सकती। हिंदु समाज के लिए शिवसेना हमेशा ढ़ाल बनकर खड़ी रहे। इसके लिए उन्होंने सदैव कार्य किया। वह अपने नेतृत्व, अपने आदर्शों के प्रति अडिग समर्पण तथा गरीबों व दलितों के लिए बोलने की प्रतिबद्धता के कारण आज भी वह लोगों के दिलों पर राज करते हैं।

उन्होंने कहा कि बाला साहब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को हुआ था। उन्होंने 1966 में शिवसेना की स्थापना की थी। वह निरन्तर हिंदू हितों की रक्षा के लिए मुखर होकर बोलते रहे तथा शिवसेना के रूप में उन्होंने ऐसा माध्यम बनाया जो आज भी हिंदू हितों की रक्षा के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ लगा हुआ है।


महानगर प्रमुख मुरादाबाद मनोज कुमार, राज्य सचिव बाबा कुशल सिंह, भवानी सेना जिलाध्यक्ष श्रीमति पुष्पा सिरोही, जिला वरिष्ठ उपप्रमुख विनोद कुमार सिरोही, राकेश कुमार प्रजापति महानगर प्रमुख युवा सेना, मो कासिम जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, कपिल देव जिला कार्यालय प्रभारी, ठाकुरदास सैनी जिला महासचिव, जिला अध्यक्ष उद्योग एवं व्यापार सेना समरपाल सिंह, जिला महासचिव ओम प्रकाश सैनी जिला सचिव प्रमोद सागर विमल सागर राजेन्द्र कश्यप, तिलक सैनी, अनिल कुमार, मुकेश वर्मा, रवि कुमार, मंगलेश सैनी राजेश कुमार, रिंकू पाल आदि कार्यकर्ता व शिव सैनिक मौजूद रहे।

One thought on “Shivsena: हिंदु सम्राट के साथ ही कुशल संगठनकर्ता थे बाला साहब ठाकरे: गुड्डू सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!