AIVDS: सम्मेलन में समाज के लोगों को… कहने पर वाल्मीकि समाज के लोगों में रोष, पूर्व मंत्री डॉ अरविंद राजभर के खिलाफ कार्रवाई को प्रदर्शन

लव इंडिया, मुरादाबाद। सम्मेलन में समाज के लोगों को… कहने पर वाल्मीकि समाज के लोगों में रोष, पूर्व मंत्री डॉ अरविंद राजभर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर भारतीय वाल्मीकी धर्म सभा ने प्रदर्शन किया।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान भारतीय वाल्मीकि धर्म सभा के रोहित चंदेल, ऋतुराज, ओमकार सरन वाल्मीकि आदि ने कहा कि वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मी व पंचायतीराज सफाई कर्मियों का पंचायत भवन में 6 अप्रैल 2025 को सम्मेलन था, जिसमें डाॅ. अरविन्द राजभर, राष्ट्रीय महासचिव, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अतिथि थे। डाॅ. अरविन्द राजभर ने पंचायत भवन में अपने भाषण के दौरान कहा कि ये … (आपत्तिजनक शब्द) शराब पीके राजा बन जाते हैं और … राजा हो जाता है। इस दौरान, पंचायत भवन में वाल्मीकि समाज के काफी लोग थे, जिससे समाज को ठेस पहुंची है और समाज के अन्दर रोष है। ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध जातिसूचक शब्द बोलने के लिए एससी/ एसटी एक्ट का मुकदमा थाना सिविल लाईन में दर्ज कराया जाये ताकि समाज के प्रति कोई दोबारा ऐसे शब्द भविष्य में वाल्मीकि समाज के प्रति ना बोल पाए।

कहा कि ये कार्यक्रम भारतीय वाल्मीकि धर्मसभा के बैनर तले किया गया था जो कि हमारा नहीं था। जिससे की यह कार्यकम नगर निगम व सफाई ग्राम पंचायत विभाग से सम्बन्धित था, हमें सूचना मिली कि भारतीय वाल्मीकि धर्म सभा द्वारा कार्यक्रम किया जा रहा है। इस धर्म
सभा के रजिस्ट्रेशन में ट्रस्ट द्वारा किया गया था। जिसका पूर्ण नम्बर 78/2023 है। इस रजिस्ट्रेशन में हम 6 लोग हैं जिससे स्पष्ट है कि सभी लोगों को कार्यक्रम की कोई जानकारी नही थीं। ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष जसपाल वाल्मीकि जो कि अम्बेडकर नगर थाना कटघर का निवासी हैं, जिनको ट्रस्ट के सभी लोगों के सामने प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाया गया था। 19 फरवरी 2025 को प्रदेश की कार्यकारिणी 6 माह तक भंग कर दी गयी थी, अपनी दबंगई के बल पर कार्य कर रहा है। रोहित चन्देल के माध्यम से एलआईयू व मीडिया को अवगत करा दिया गया है जो कि अखबार में भी छपा था। ट्रस्ट के किसी एक व्यक्ति को ट्रस्ट में पद देने की जिम्मेदारी व अथॉरिटी नहीं है जब तक पूरा ट्रस्ट अपनी सहमति न दे। अतः समाज व ट्रस्ट अनुरोध करता है कि इसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाये व एफआईआर दर्ज करी जाए। इस दौरान, रोहित चंदेल, ऋतुराज, ओमकार सरन वाल्मीकि, करन कॉले, चिंटू व अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!