BSP ने 198 वीं जयंती पर महात्मा ज्योतिबा फुले को याद किया

लव इंडिया, मुरादाबाद। बहुजन समाज पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी डा.. रणविजय सिंह के आवास/ कैंप कार्यालय पर शिक्षा के जनक महात्मा ज्योतिबाराव फूले की 198 वी जयन्ती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये। मुख्य रूप से धनश्याम-चन्द्र खरवार प्रभारी पश्चिमी उ प्र/ पूर्व सोसद एवं मुख्य सेक्टर प्रभार सुरादाबाद मण्डल डा रणविजय सिंह एड, राम कुवैर गुलाब, गजेन्द्र सिंह ने शिक्षा के जनक मूहात्मा ज्योतिबारावू फूले के द्वारा शिक्षा की जोत को प्रत्येक घर तक पहुंचाने व उनके वताये सार्ग पर चलने का आवहन किया।

इस अवसर पर निर्मल सिंह सागर एड जिलाध्यक्ष बब्बू लम्बरदार जिला उपाध्यक्ष, चन्द्रपाल सैनी जिला महासचिव अरुण कुमार विन्कू जिला प्रभारीअमर सिंह जिला प्रभारी करतार सिंह, मुकेश कुमार, सतपाल कश्यप पूर्व मण्डल प्रभारी पवन पवन कश्यप,राजेश सागर अरुण कु जिला संयोजक भाईचारा महेन्द्र प्रजापति, क्वषिपाल प्रधान, मिती सुनील आजार, राकेश कुमार, सतीश कुमार, महेन्द्र सिंह सागर, सुखवीर सिंह सागर मौर आकिल खा आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!