Little Angels Public School में Medical Camp

लव इंडिया, मुरादाबाद। लिटिल एंजेल्स पब्लिक स्कूल में ऑल इंडिया प्राइवेट इंसानियत फोरम के द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. अलाउद्दीन सैफी, डॉ. शहजाद आलम, बचपन नर्सिंग होम का स्टाफ रहा। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं का अतिरिक्त क्षेत्र के लोगों का मेडिकल जांच की गई एवं निशुल्क दवाई दी गई।

इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक मुसर्रत हफीज मेडिकल टीम का धन्यवाद दिया। और यह उम्मीद की शिक्षा के साथ-साथ हमारे बच्चे स्वस्थ रहें स्वच्छ रहें इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुसर्रत हफीज अधिवक्ता, कुमारी समरीन खान,समन नकवी, रुची रस्तोगी,अलीशा खान,मुहम्मद फाजिल खान, नवाज़िश हफीज का मुख्य सहयोग रहा।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!