Shravan के प्रथम सोमवार पर शिवालयों में पूजा-अर्चना की सोशल मीडिया पर धूम… आप भी देखिए और रम जाइए शिव की भक्ति में

उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। पवित्र श्रावण माह शुरू हो चुका है और आज 14 जुलाई को पहला सोमवार है इस मौके पर देश भर में शिवालय और ज्योतिर्लिंगों पर शिव भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर तो शिव भक्ति की धूम है आईए आप भी देखिए, देवों के देव महादेव की पूजा के कुछ अविश्वसनीय वीडियो…।

महाकाल के सभी भक्तों को सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। आप सभी पर महादेव की कृपा सदैव बनी रहे।लिखते चलिए …हर हर महादेव शंभो।

ब्रह्ममुहूर्त और प्रथम सावन सोमवार पर बाबा केदारनाथ के ज्योतिर्मयी दिव्य अलौकिक आरती दर्शन।हर हर महादेव!

प्रथम सावन सोमवार पर वाराणसी से श्री काशी विश्वनाथ जोतिर्लिंग के दिव्य अलौकिक सप्तऋषि आरती दर्शन।हर हर महादेव!

श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर अघोरी साधु द्वारा सोमनाथ महादेव के दिव्य अलौकिक दुर्लभ भस्म आरती दर्शन।

भगवान शिव का रूप विनाश और सृजन का संयोजन है, जो हमें यह सिखाता है कि किसी भी परिवर्तन को स्वीकार करना और उसे सकारात्मक दिशा में बदलना महत्वपूर्ण🙏 🙏 🔱।। हर हर महादेव।।🙏🔱

महाकाल की भक्ति में ही सच्चा सुकून है।हर हर महादेव शिव शंभू 🔱

सावन का पहला सोमवार , कोई भी…हर हर महादेव 🚩का जयकारा लगाए बिना मत जाना

शिव ही सत्य है 🔱 ॐ नमः शिवाय, हर हर महादेव.

श्रावण मास के प्रथम सावन सोमवार पर उज्जैन से श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दिव्य अलौकिक पंचामृत अभिषेक दर्शन।

!!ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः!!

भस्मधारी शिव सौंदर्य और वैराग्य का अनोखा संगम हैं…

श्री काशी विश्वनाथ भस्म अर्पण दिव्य दर्शन🔱

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!