देर रात हीटर से लगी आग से मशहूर शायर मंसूर उस्मानी की बेटी का इंतकाल, शहर में शोक

देर रात हीटर से लगी आग बनी काल, फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक जा चुकी थी जान

लव इंडिया, मुरादाबाद। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर मंसूर उस्मानी की 40 वर्षीय पुत्री हुमा उस्मानी का देर रात दर्दनाक निधन हो गया। घटना बारादरी थाना क्षेत्र की हम्माम वाली गली स्थित उनके आवास की है, जहां ठंड से बचाव के लिए कमरे में चल रहे हीटर में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई।

बताया गया कि आग इतनी तेजी से फैली कि परिवारजन कुछ समझ पाते, उससे पहले पूरा कमरा आग की चपेट में आ गया। सूचना पर दमकल विभाग को बुलाया गया, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, तब तक हुमा उस्मानी की मौत हो चुकी थी।

इस हृदयविदारक घटना से साहित्य जगत और शहर में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों के अनुसार, हुमा उस्मानी को दोपहर 3 बजे कचहरी वाले कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

Hello world.