Union Budget: देखिए मोदी सरकार के इस आम बजट में क्या-क्या आपके लिए दिया वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने…
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में रिकॉर्ड आठवां लगातार बजट किया पेश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में रिकॉर्ड आठवां लगातार बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बजट विकास की रफ्तार बढ़ाने, समग्र विकास करने, निजी क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने, घरेलू संवेदनाओं को मजबूत करने और मध्यम वर्ग की खर्च करने की क्षमता को बढ़ाने की कोशिशों का हिस्सा है।
TDS की कटौती की दरों और सीमा को कम किया गया
वित्त मंत्री ने कहा कि मैं टीडीएस की कटौती की दरों और सीमा को कम करके टीडीएस को युक्तिसंगत बनाने का प्रस्ताव करता हूं। इसके अलावा, बेहतर स्पष्टता और एकरूपता के लिए कर कटौती के लिए सीमा राशि बढ़ाई जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज पर टीडीएस की सीमा को वर्तमान 50,000 रुपये से दोगुना करके 1 लाख रुपये किया जा रहा है। इसी तरह, किराए पर टीडीएस के लिए 2.40 लाख रुपये की वार्षिक सीमा को बढ़ाकर 6 लाख रुपये किया जा रहा है।
चार साल तक अपडेटेड रिटर्न भर सकेंगे बुजुर्ग
वित्त मंत्री ने बुजुर्गों के लिए बड़ा एलान किया। चार साल तक अपडेटेड रिटर्न भर सकेंगे बुजुर्ग।
बुजुर्गों के लिए बड़ा एलान, आयकर में छूट की घोषणा
बुजुर्गों के लिए आयकर में छूट का एलान किया गया है। TDS की सीमा 10 लाख की गई।
क्रीम कलर की साड़ी, हाथ में लाल टैब… बजट के दिन इस तरह नजर आईं निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 1100 बजे संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इससे पहले निर्मला सीतारमण क्रीम कलर की साड़ी पहने मंंत्रालय पहुंची हैं। उनकी साड़ी पर येलो कलर का बॉर्डर है और हाथ में लाल रंग का टैब लेकर उन्होंने पूरी टीम के साथ फोटोशूट कराया है। वह पारंपरिक बही खाता के बजाय एक टैब के माध्यम से बजट पेश kiya।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को श्रद्धांजलि देने के लिए साड़ी पहनी है।दुलारी देवी 2021 पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं। जब एफएम ने मिथिला आर्ट इंस्टीट्यूट में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी का दौरा किया, तो उन्होंने दुलारी देवी से मुलाकात की और बिहार में मधुबनी कला पर विचारों का आदान-प्रदान किया। दुलारी देवी ने साड़ी पेश की थी और एफएम से इसे बजट के दिन पहनने के लिए कहा था।
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि सरकार मखाना बोर्ड का गठन करेगी। इससे बिहार के किसानों का लाभ होगा।
वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि एग्रीकलचर, SME और एक्सपोर्ट सहित हमारा फोकस ग्रोथ के 4 इंजन पर रहा है। एग्रीकल्चर हमारे लिए पहला इंजन है। इसके लिए मैं कुछ खास ऐलान करने जा रही हूं। प्राइम मिनिस्टर धन धान्य योजना का विस्तार होगा।
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि प्राइम मिनिस्टर धन धान्य योजना का विस्तार होगा। इसमें क्रॉप डायवर्सिफिकेशन पर फोकस होगा। इससे कृषि उत्पादकता बढ़ेगी, जिसका लाभ 7.5 करोड़ किसानों को होगा।
वित्त मंत्री ने बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया है। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख हुई है.
वित्त मंत्री ने कपास मिशन प्रोडक्शन का एलान किया है। इसमें किसानों को 5 साल का पैकेज दिया जाएगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को यूरिया की कमी ना हो इसके लिए यूरिया फैक्ट्री लगाई जाएगी।
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि किसानों को सस्ता कर्ज मिलेगा। इसके लिए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है।
निर्मला सीतारमण ने मछुआरों के लिए स्पेशल इकॉनोमिक जोन बनाने का एलान किया। उन्हें ज्यादा लोन देने का भी एलान किया।
बिहार पर मोदी सरकार का फोकस है। वित्त मंत्री ने कहा कि देश के 5 आईआईटी की शिक्षा बेहतर की जाएगी और IIT पटना को वित्त पोषित किया जाएगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि IIT में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी। इसके लिए सरकार कदम उठाएगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं को सस्ता लोन देने की बात कही है। स्टार्ट अप के लिए बजट बढ़ाया जाएगा। माइक्रो उद्योग को 5 लाख तक का सस्ता कर्ज मिलेगा।
वित्त मंत्री ने एलान किया कि पटना एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा। इसी के साथ देश के 88 एयरपोर्ट से छोटे शहरों को जोड़ा जाएगा।
वित्त मंत्री ने बताया कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता की शिक्षा के लिए उत्कृष्ट संस्थान की संस्थापना की जाएगी। मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएंगी। सभी जिला अस्पतालों में डे केयर केंसर सेंटर बनाए जाएंगे। 2025-26 में ऐसे 200 सेंटर बनाए जाएंगे।
वित्त मंत्री ने गरीबों के लिए बड़ा एलान करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना के तहत 1 लाख अधूरे घर पूरे किए जाएंगे।
एआई शिक्षा के लिए 500 करोड़ का बजट, मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी 10000 सीटें
EV बाइक-स्कूटी होगी सस्ती, लिथियम आयन बैट्री के दाम घटेंगे
लिथियम आयन बैट्री के दाम घटेंगे, इससे EV बाइक-स्कूटी के दाम कम होने की उम्मीद है। बैट्री के दाम कम होने से मोबाइल के दाम भी कम होंगे।
LED और LCD टीवी सस्ते होंगे
वित्त मंत्री ने एलान किया कि LED और LCD टीवी सस्ते होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5 फीसद करेगी।
मेडिकल उपकरण सस्ते होंगे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एलान किया कि मेडिकल उपकरण सस्ते होंगे। घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए 37 दवाओं को छूट भी दी गई है।
6 जीवन रक्षक दवाएं होंगी सस्ती
6 जीवन रक्षक दवाएं होंगी सस्ती। सरकार कई दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाएगी
बीमा क्षेत्र के लिए बड़ा एलान, 100 फीसद FDI को मंजूरी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीमा क्षेत्र के लिए बड़ा एलान किया है। उन्होंने 100 फीसद FDI को मंजूरी देने की बात कही।
ग्रामीण भारत में इंडिया पोस्ट को बेहतर किया जाएगा
ग्रामीण भारत में इंडिया पोस्ट को बेहतर करने के लिए इन सेवाओं के दायरे में विस्तार होगा।
ग्रामीण सामुदायिक केंद्र का एकीकरण
संस्थागत लेखा सेवाएं
डीबीटी, नकद और ईएमआई की सुविधा
सूक्ष्म उद्यमों के लिए ऋण सुविधा
युवाओं को मिलेगा सस्ता लोन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं को सस्ता लोन देने की बात कही है। स्टार्ट अप के लिए बजट बढ़ाया जाएगा। माइक्रो उद्योग को 5 लाख तक का सस्ता कर्ज मिलेगा।
IIT में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी*
वित्त मंत्री ने कहा कि IIT में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी। इसके लिए सरकार कदम उठाएगी।
किसानों के लिए लगेगी यूरिया फैक्ट्री
वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को यूरिया की कमी ना हो इसके लिए यूरिया फैक्ट्री लगाई जाएगी।
धन धान्य योजना का विस्तार होगाः वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि प्राइम मिनिस्टर धन धान्य योजना का विस्तार होगा। इसमें क्रॉप डायवर्सिफिकेशन पर फोकस होगा। इससे कृषि उत्पादकता बढ़ेगी, जिसका लाभ 7.5 करोड़ किसानों को होगा।
एग्रीकल्चर हमारे लिए पहला इंजन है: निर्मला
वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि एग्रीकलचर, SME और एक्सपोर्ट सहित हमारा फोकस ग्रोथ के 4 इंजन पर रहा है। एग्रीकल्चर हमारे लिए पहला इंजन है। इसके लिए मैं कुछ खास ऐलान करने जा रही हूं। प्राइम मिनिस्टर धन धान्य योजना का विस्तार होगा।
पीएम मोदी बोले- हर कोई आज निर्मला सीतारमण की तारीफ कर रहा
पीएम मोदी ने बजट को लेकर निर्मला सीतारमण की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि हर कोई आज निर्मला सीतारमण की तारीफ कर रहा है, क्योंकि ये बजट आम लोगों का बजट है, मिडिल क्लास का बजट है।