27 जुलाई को Shri Harihar Mandir में जलाभिषेक के लिए कूच करेंगे शिवसेना

गैलेक्सी बैंक्विट हॉल में बैठक में फैसला

love india, moradabad. शिवसेना की एक बैठक शिवसेना Galaxy Banquet हॉल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिवसेना जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने बताया कि संभल स्थित श्री हरिहर मंदिर में भगवान शिवशंकर के जलाभिषेक हेतु West Uttar Pradesh के समस्त पदाधिकारी 27 जुलाई को शिवसेना जिला कार्यालय से कूच करेंगे।

हरिद्वार से 24 जुलाई को जल लाने का कार्यक्रम

राज्य प्रमुख Lalit Mohan Sharma के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी संभल कूच करेंगे भगवान शिव शंकर का जलाभिषेक करने हेतु देवनगरी हरिद्वार से 24 जुलाई को जल लाने का कार्यक्रम प्रदेश प्रमुख द्वारा आयोजित किया गया है।

प्रदेश सरकार की सोच को गलत बताया

District head Guddu Saini ने बताया कि शिवसेना लगभग 25 सालों से श्री हरिहर मंदिर को मुक्त करवाने हेतु प्रयासरत है। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की हठधर्मिता एवं प्रशासन के गलत रवैया के कारण शिवसैनिकों को महानगर मुरादाबाद में ही रोक लिया जाता है। इस अवसर पर शिवसेना के राज्य सचिव रामप्रसाद प्रजापति ने उत्तर प्रदेश सरकार की इस सोच को गलत बताया।

इस मुद्दे को लोकसभा में उठाने का निवेदन

रामप्रसाद प्रजापति ने बताया कि 21 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र में शिवसेना का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य प्रमुख ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में शिवसेना सांसदों से भेंट करेगा व इस मुद्दे को Lok Sabha में उठाने का निवेदन करेगा।

1000 शिव सैनिक इस बार संभल कूच करेंगे

शिवसेना मंडल प्रमुख नितिन वर्मा ने बताया कि संपूर्ण Moradabad Division से लगभग 1000 शिव सैनिक इस बार Sambhal कूच करेंगे इसकी रणनीति तैयार की गई है।

भगवान शिवशंकर के जलाभिषेक की तैयारी

इस अवसर पर शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए महानगर प्रमुख मनोज कुमार ने बताया कि संभल स्थित Shri Harihar Temple में भगवान शिवशंकर के जलाभिषेक हेतु हरिद्वार से जल लाने की तैयारी की गई है।

भगवान शिवशंकर पर जलाभिषेक करेंगे व त्रिशूल चढ़ाएंगे

संभल में राज्य प्रमुख ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में शिवसैनिक भगवान शिवशंकर पर जलाभिषेक करेंगे व त्रिशूल इत्यादि चढ़ाएंगे। mahnagar से लगभग 500 शिव सैनिक इस बार संभल कूच करेंगे।

बैठक का संचालन शिवसेना बाबा कुशल सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला उप प्रमुख राकेश कुमार प्रजापति, कपिल कुमार, श्रीमती पुष्पा सिरोही, ओम प्रकाश सैनी, प्रमोद सागर, जिला वरिष्ठ प्रमुख विनोद कुमार सिरोही, तिलक सैनी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!