Inter-School Kabaddi Championship में बिजनौर के साईं इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों के सिर सजा ताज

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के टिमिट कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन की ओर से ग्रास रूट नरचरिंग प्रोग्राम के तहत इण्टर स्कूल कबड्डी चैंपियनशिप में अमरोहा के घनश्याम दास टंडन स्कूल की टीम रनर अप, तीसरे स्थान पर रही मंडी धनौरा के शांति देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की टीम

लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के टिमिट कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन की ओर से ग्रास रूट नरचरिंग प्रोग्राम के तहत इण्टर स्कूल कबड्डी चैंपियनशिप में साईं इंटरनेशनल स्कूल, बिजनौर ने घनश्याम दास टंडन स्कूल, अमरोहा को 87-53 प्वाइंट्स के विशाल स्कोर से मात देकर चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की। साईं इंटरनेशनल स्कूल ने टॉस जीतकर रेड करने का निर्णय लिया। फाइनल मुकाबले में 43 प्वाइंट्स लेकर ईशांत बेस्ट रेडर और 26 प्वाइंट्स लेकर अनिकेत बेस्ट डिफेंडर चुने गए।

पुरस्कार वितरण समारोह में कॉलेज ऑफ़ पैरामेडिकल साइंसेज के प्राचार्य प्रो. नवनीत कुमार, एजुकेशन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार जैन, चीफ प्रॉक्टर एवम् लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसके सिंह और फिजिकल एजुकेशन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा ने चैंपियन टीम साईं इंटरनेशनल स्कूल, बिजनौर को विजेता ट्रॉफी और सभी खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।

घनश्याम दास टंडन स्कूल, अमरोहा की टीम को रनर अप की ट्रॉफी और सिल्वर मेडल, जबकि तीसरे स्थान पर रही शांति देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, धनौरा की टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और ब्रॉन्ज मेडल देकर सम्मानित किया। 23 टीमों की इस चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में साईं इंटरनेशनल स्कूल, बिजनौर और घनश्याम दास टंडन स्कूल, अमरोहा टीमों ने अच्छे प्रदर्शन के संग खेल भावना का परिचय भी दिया।

इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबलों में साईं इंटरनेशनल स्कूल, बिजनौर ने शांति देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, मंडी धनौरा को 10 प्वाइंट्स, जबकि घनश्याम दास टंडन स्कूल, अमरोहा ने सीएनएस अकादमी, मुरादाबाद को 12 प्वाइंट्स से पराजित करके फाइनल में प्रवेश किया। चैंपियनशिप में विकाश कुमार यादव, अभिनव प्रज्ञान, आर्यन प्रताप, राहुल गौतम, सोनू कुमार, साहिल खान, वंश कुमार ने मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाई।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!