Central Vigilance Commission का फर्जी अधिकारी गिरफ्तार

लव इंडिया, मुरादाबाद। महानगर की सिविल लाइन पुलिस ने केंद्रीय सतर्कता आयोग के फर्जी अधिकारी को गिरफ्तार किया है जो मेरठ जिले का रहने वाला है। थाना सिविल लाईन्स पुलिस ने इसके कब्जे से कार महिन्द्रा XUV 700, 02 स्मार्ट मोबाईल फोन, 01 फर्जी आई कार्ड, 01 आधार कार्ड व 1230/- रूपये नकद बरामद किये।

अवगत कराना है कि दिनांक 10-03-2025 को वादी सुहेल अहमद पुत्र स्व. निहाल अहमद निवासी फ्रेन्डस रामपुर रोड एमडीए कालोनी थाना कटघर मुरादाबाद ने अभियुक्तगणों द्वारा एक राय होकर वादी का अपहरण करने तथा गाली गलोच व मुकदमा वापस लेने के लिए दबाब बनाने के संबंध में थाना सिविल लाईन्स पर तहरीर दी, तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाईन्स पर मु0अ0सं0-164/2025 धारा 191(2), 140(3), 127(2), 352,351(2), 304 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन्स के कुशल नेतृत्व में दिनांक 19-03-2025 को थाना सिविल लाईन्स पुलिस द्वारा पुलिस अकादमी के पास चौकी कैंप क्षेत्र से कुलदीप कुमार शर्मा पुत्र स्व० ओमप्रकाश शर्मा निवासी 68 शर्राफतुल्ला 3-लक्ष्मी महिला शिल्पकला केन्द्र के पास गुलावठी जिला बुलन्दशहर हाल निवासी सी- 95 पल्लवपुरम फेस-1 थाना पल्लवपुरम जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक कार महिन्द्रा XUV 700, 02 स्मार्ट मोबाईल फोन, 01 फर्जी आई कार्ड, 01 आधार कार्ड व 1230/- रूपये नकद किये बरामद किये।

मूल रुप से बुलंदशहर का, अब मेरठ में रहता
कुलदीप कुमार शर्मा पुत्र स्व० ओमप्रकाश शर्मा निवासी 68 शर्राफतुल्ला 3-लक्ष्मी महिला शिल्पकला केन्द्र के पास गुलावठी जिला बुलन्दशहर हाल निवासी सी-95 पल्लवपुरम फेस-1 थाना पल्लवपुरम जनपद मेरठ।
पूछताछ में किया खुलासा
अभियुक्त कुलदीप कुमार शर्मा ने विस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि मैं कोई भी विजिलेंस अधिकारी नही हूं मैंने यह विजिलेंस अधिकारी का फर्जी आईडी कार्ड बना रखा है तथा मैने अपनी इस गाडी पर फ्लैशर लाईट भी फर्जी लगा रखी है इससे मैं लोगो पर रौब गालिब करता हूं तथा अपने आपको बड़ा अधिकारी बताकर लोगो के जमीन व रुपयो के लेन देन के मामलो के निपटारे के लिए उन लोगो से अच्छी रकम ऐंठ लेता हूं। मैंने किसी का कोई अपहरण नही किया है बल्कि मुझे जानकारी हुई थी कि सुहैल अहमद तथा आफाक अहमद आदि का बिजनौर मे आपस मे जमीनी विवाद चल रहा है यदि इनका विवाद निपटा दिया जाये तो मुझे अच्छी रकम मिल सकती है। इसीलिए मैने इन लोगो से सम्पर्क करके अपने आपको विजिलेंस का उच्च अधिकारी बताकर इन लोगो का समझौता कराने की बात की थी। दिनांक 07.03.2025 को सुहैल अहमद के कहने पर मैं सुहैल अहमद को अपनी गाडी मे बैठाकर दूसरे पक्ष 1. आफाक अहमद, 2. औसाफ अहमद पुत्रगण अशफाक अहमद, 3. भोला पुत्र आफाक, 4. जामि पुत्र औसाफ, 5. मुनीर पुत्र फारूक, 6. खालिद निसार पुत्र नामालूम निवासी नगीना बिजनौर के साथ समझौता कराने की बात करने के लिये बिजनौर लेकर गया था । वहां पर मैने अपने फर्जी पद का प्रभाव दिखाते हुये इन लोगो का आपस मे समझौता करा दिया था। यह लोग जमीन के विवाद को खत्म करके जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिये रजिस्ट्री कार्यालय चले भी गये थे परन्तु फैसलेनामे मे लिखे कुछ बिन्दुओ को लेकर दोनो पक्षो की बात फिर बिगड़ गयी थी तथा सुहैल अहमद ने फैसला अपने पक्ष न होता देख पुलिस को फोन करके बुला लिया था, चूंकि मैने इन लोगो को विजिलेंस का बडा अधिकारी होने की फर्जी आईडी दिखाई थी। इसीलिए पुलिस के डर से मैं पुलिस के मौके पर आने से पहले ही वहां से निकल आया था। यह बात सही है कि मैंने फर्जी आईडी का इस्तेमाल करके फर्जी अधिकारी बनकर इन लोगो के साथ धोखाधडी की है परन्तु मैने किसी का कोई अपहरण आदि नही किया है।

बरामदगी का विवरण:-
- एक कार महिन्द्रा XUV 700
- एक फर्जी आईडी कार्ड (केन्द्रीय सतर्कता आयोग)
- एक आधार कार्ड
- दो स्मार्ट मोबाईल फोन
- 1,230/- रुपये नगद
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0स0 164/2025 धारा 318(2), 338, 336(3), 340 (2) बीएनएस थाना सिविल लाइन्स जनपद मुरादाबाद। नोटः- अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-
- प्रभारी निरीक्षक श्री मनीष सक्सैना थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद।
- उ0नि0 अनुज कुमार थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद।
- हे0का0 अकुल कुमार थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद।
- का0 कुलदीप कुमार थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद।
- का0 टिन्कू कुमार थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद।