PMS Public School में कुष्ठ रोग के प्रति किया गया जागरूक


मुरादाबाद। सिविल लाइन स्थित पीएमएस पब्लिक स्कूल में कुष्ठ जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। विकसित भारत अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे स्पर्श कुष्ठ जागरूकता कार्यक्रम 2025 के तहत पीएमएस पब्लिक स्कूल में कुष्ठ जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मैथ्यू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में कुष्ठ रोग को लेकर व्याप्त भेदभाव का मुख्य कारण जागरूकता और ज्ञान की कमी है। डॉ.भास्कर अग्रवाल ने विद्यार्थियों को कुष्ठ रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।