ट्रेन मैनेजरों की मांगों को लेकर AIGC ने मुरादाबाद स्टेशन पर दिया धरना

मुरादाबाद, 12 नवंबर 2025: ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल (AIGC) की सेंट्रल कमेटी के आह्वान पर बुधवार को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन मैनेजर्स (गार्ड्स) ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना दिया। यह धरना पूरे देश में एक साथ आयोजित किया गया।

धरना प्रदर्शन के दौरान ट्रेन मैनेजरों ने अपनी 10 प्रमुख मांगें रखीं, जिनमें मुख्य रूप से निम्न शामिल थीं —

  1. किलोमीटर भत्ते की दर को तत्काल बढ़ाया जाए।
  2. NPS/UPS प्रणाली को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाए।
  3. नाइट ड्यूटी भत्ता को पुनः बहाल किया जाए।
  4. 01 जनवरी 2024 से रनिंग भत्ते में 25% की वृद्धि की जाए।
  5. सभी ट्रेन मैनेजरों को MACP का लाभ दिया जाए।
  6. रेलवे बोर्ड के JPO दिनांक 24 जनवरी 2025 को तत्काल रद्द किया जाए।
  7. रिक्त पदों को तुरंत भरा जाए।
  8. रेलवे के सुरक्षा निदेशालय को शामिल कर बदलाव किए जाएं।
  9. सीनियर ट्रेन मैनेजर पदों की कैडर रीस्ट्रक्चरिंग (50:50 अनुपात में) की जाए।
  10. भर्ती में ग्रेड पे 4200 वाले सहायक ट्रेन मैनेजर के पद को तुरंत हटाया जाए।

धरना पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और ट्रेनों के संचालन पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ा। कार्यक्रम की अध्यक्षता AIGC के पूर्व महामंत्री आर.एन. श्रीवास्तव ने की। इस मौके पर AIGC मुरादाबाद मंडल के मंडल सचिव जी.सी. शुक्ला सहित बड़ी संख्या में ट्रेन मैनेजर मौजूद रहे।

AIGC ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि सभी लंबित मुद्दों का शीघ्र समाधान कर कर्मचारियों की जायज़ मांगों को पूरा किया जाए।

error: Content is protected !!