दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का फाइनेंसर कैलाश चंद्र सती बेटे समेत गिरफ्तार

उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। दिल्ली, उत्तराखंड समेत कई प्रदेशों में बिल्डर के नाम से मशहूर कैलाश सती को बेटे समेत मझोला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराया हैप पधप धप पधपप। मालूम हो कि कैलाश सती दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फाइनेंसर बताए जाते हैं।

अदालत से इन दोनों के खिलाफ कई बार गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुके हैं लेकिन यह अभी तक पुलिस को चकमा दिए हुए थे। इन दोनों के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में मुकदमा संख्या 2646/ 24, अपराध संख्या 396 23 चल रहा है जो धारा 420/ 467/468 और 471 के तहत है और यह मझोला थाने का है।

मालूम हो कि कैलाश चंद्र सती उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जनपद के कालाढूंगी थाना क्षेत्र के गेवआ खास का रहने वाला है और गौरव सती इसका बेटा है।

इन पिता पुत्र के अलावा इस मुकदमे में विकास वाधवा पुत्र बी डी वाधवा निवासी इंदिरापुरम गाजियाबाद भी है।

इसी मुकदमे में तारा दत्त पुत्र स्वर्गीय श्री हरिदत्त शर्मा भी आरोपी है और उनके खिलाफ भी सीजेएम की कोर्ट से संबंध जारी हो चुके थे।

गाजियाबाद निवासी कॉलोनाइजर कैलाश चंद सती के फाइव स्टार होटल भी हैं। सूत्रों की माने तो कैलाश सती दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का फाइनेंसर था।

इनके खिलाफ मुरादाबाद के कारोबारिक कुलदीप कटियाल और मुगलपुरा थाना क्षेत्र की सरला देवी ने भी मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। नोट: खबर अभी अपडेट हो रही है…

error: Content is protected !!