SP leader Yusuf Malik के भाई Arif Malik का दुस्साहस: समझौते के 26 लाख रुपए देने के बजाए शिकायतकर्ता और उसके इकलौते बेटे के अपहरण और मार देने की धमकी

उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। सपा नेता युसूफ मलिक के भाई आरिफ मलिक पर धोखाधड़ी, गबन और शांति भंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज पाकबड़ा थाने में दर्ज हुआ है। सीओ सिविल लाइन ने इस मामले की जांच की थी।
पुलिस उप महानिरीक्षक के आदेश पर यह रिपोर्ट पाकबड़ा थाने में दर्ज हुई है। मुरादाबाद महानगर के पाकबड़ा थाना अंतर्गत सिंगापुर रोड निवासी अरशद अली पुत्र स्व. अफसर हुसैन ने पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र को प्रार्थना पत्र दिया था।

इस प्रार्थना पत्र में कहा था कि 27 नवंबर 2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र मो. रफी पुत्र नजरुद्दीन निवासी लोधीपुर जवाहर नगर थाना मझोला जिला मुरादाबाद व मौ. आरिफ पुत्र श्री अख्तर हुसैन निवासी स्टेशन रोड हरथला थाना सिविल लाइंस जिला मुरादाबाद के खिलाफ अपने लगभग 40 लाख रुपये अथवा 370 वर्ग गज जमीन का बयनामा नहीं कराने के संबंध में दिया गया था। जिसकी जांच क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन द्वारा की जा रही थी।
इसमें कुछ सम्मानित व्यक्तियों द्वारा लिखित समझौता 31 दिसंबर 2024 को हुआ था जिसमें मौ. रफी व मौ. आरिफ ने 40 लाख रुपये के एवज में 26 लाख रुपये देना स्वीकार किया था। शिकायतकर्ता ने सम्मानित व्यक्तियो की बात मानकर समझौता मान लिया था। समझौते के तहत 28 फरवरी 2025 तक पूर्ण रकम या उतनी रकम की जमीन देना तय पाया गया था परन्तु समझौते के मुताबिक उपरोक्त तिथि निकल जाने के बाद अपने रुपयो के लिये बराबर तकादा करता रहा लेकिन टालमटोल करते रहे।

05 जुलाई 2025 को मो. आरिफ शिकायतकर्ता क के रिश्तेदार को समय करीब 11.45 बज दोपहर को फोन करके कहता है कि अरशद को समझा दो वह हमसे बार बार तकादा न करे वा अभी हमे जानता नही है। हमने आज तक किसी के रुपये नही दियें है। उसको क्या देंगे। हम मुकदमो से भी नही डरते है। हमारे उपर पहले से ही काफी मुकदमें चल रहे है और हम लोग कई बार जेल भी जा चुके है। 09 अप्रैल 2025 को समय शाम करीब 6 बजे मौ. रफी व मौ. आरिफ शिकायतकर्ता को दिल्ली रोड पाकबडा पैट्रोल पम्प के पास मिलते है तब प्रार्थी अपने रुपयो के लिये तकादा करता है तब मौ. रफी व मौ. आरिफ आग बबूला हो जाते है और प्रार्थी को गंदी गंदीगालियां देने लगते है और कहते है तू समझौता लिखकर दे दे कि हमारे तेरे रुपये दे दिये है। नहीं तो तुझे जो एक ही बेटा है उसको अगवा कर लेंगे तो तू हम लोगो को उल्टे 10 लाख रुपये देगा नही देगा तो तुझे व तेरे बेटे को जान से मरवा देंगे। तू पिछली बार तो बच गया था जब तेरे ऊपर हम लोगो ने गोली चलाई थी लेकिन अबकी बार नहीं बच पायेगा।

.
शिकायतकर्ता को आज तक न ही रुपये मिले और न ही कोई जमीन ही मिली है। उसे तरह तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। परिवार डरा व सहमा हुआ है। शिकायतकर्ता का कहना है कि के परिवार के साथ कोई भी घटना घटित होती है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी मौ० रफी व मौ० आरिफ की होगी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।